जेलेंस्की के संसद संबोधन के दौरान बजा सायरन रुसी सेना ने कीव के पास बरसाई मिसाइल

कीव के अलावा रूसी मिसाइलों ने राजधानी से लगभग 120 किमी उत्तर पूर्व में चेर्निहाइव शहर को भी अपना निशाना बनाया. क्षेत्रीय गवर्नर व्याचेस्लाव चौसोव ने यूक्रेनी टीवी को बताया कि 10 से अधिक रूसी मिसाइलों ने शहर पर हमले किये हैं.

जेलेंस्की के संसद संबोधन के दौरान बजा सायरन रुसी सेना ने कीव के पास बरसाई मिसाइल
यूक्रेन रुसी सेना को रोकने के लिए आपूर्ति लाइनों को बाधित करने की कोशिश कर रहा है हवाई हमलों से रूसी सेना को निशाना बना रहा है यूक्रेन रूस आक्रामक होने की जगह अब स्ट्रैटेजिक हमले कर रहा है कीव. यूक्रेन और रूस ने एक दूसरे की सेना पर हमले तेज कर दिए हैं. जहां यूक्रेन की सेना ने दक्षिण में रुसी सेना पर जवाबी हमला करना शुरू किया है तो रूस भी अब हफ्तों बाद कीव पर अपने हमले बढ़ा रहा है. कीव के क्षेत्रीय गवर्नर ओलेक्सी कुलेबा ने बताया कि रूस ने यूक्रेन की राजधानी के किनारे पर स्थित विशोरोड जिले में जमकर बमबारी की है. गवर्नर के मुताबिक रूस ने सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया था जिसमें 15 लोग घायल हुए हैं. संसद में संबोधन के दौरान बजा सायरन हमला उस समय हुआ जब यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की लिथुआनियाई राष्ट्रपति गीतानास नौसेदा के साथ संसद को संबोधित कर रहे थे. हवाई हमले के बाद राजधानी में सायरन गूंजने लगा. सायरन बजने पर ज़ेलेंस्की ने कहा कि उन्हें रूस की धमकियों से फर्क नहीं पड़ता है. उन्होंने कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि रूस हमें क्या धमकी दे रहा है; चाहे वह हवाई सायरन हो या कुछ और. हमलों ने बढ़ाई चिंता कीव के नजदीक हुए हमले ने नागरिकों की चिंता बढ़ा दी है. हफ्तों से शांत रहे कीव में अचानक से शुरू हुए हमलों के कारण लोगों में फिर से डर बैठ गया है. कीव के अलावा रूसी मिसाइलों ने राजधानी से लगभग 120 किमी उत्तर पूर्व में चेर्निहाइव शहर को भी अपना निशाना बनाया. क्षेत्रीय गवर्नर व्याचेस्लाव चौसोव ने यूक्रेनी टीवी को बताया कि 10 से अधिक रूसी मिसाइलों ने शहर पर हमले किये हैं. उन्होंने आगे कहा कि मिसाइल दाग कर रूस यूक्रेन के राज्य संप्रभुता दिवस पर बधाई दे रहा था. वहीं यूक्रेन के सशस्त्र बलों की उत्तरी जिला कमान ने कहा कि रूस के सहयोगी देश बेलारूस के एक बेस से चेर्निहाइव क्षेत्र में 20 से अधिक मिसाइलें दागी गई हैं.  दूसरे सबसे बड़े पावर प्लांट वुहलेहिर्स्क पर कब्ज़ा युद्ध के छह महीने बीतने के बाद रुसी सेना ने यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े पावर प्लांट वुहलेहिर्स्क पर अपना कब्ज़ा जमा लिया है. यूट्यूब पर एक वीडियो साझा कर जेलेंस्की के सलाहकार ओलेक्सी एरेस्टोविच ने बताया कि रूस ने एक छोटा सामरिक लाभ हासिल कर लिया है. उन्होंने कहा कि रूस अब आक्रामक युद्ध लड़ने के बजाये स्ट्रेटेजिक डिफेंस की मुद्रा में आ गया है. रूस महत्वपूर्ण पूर्वी डोनेट्स्क औद्योगिक क्षेत्र में यूक्रेन की आक्रामक क्षमता को कमजोर करने के प्रयास में स्ट्रेटेजिक हमले कर रहा है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Russia, Russia ukraine war, UkraineFIRST PUBLISHED : July 29, 2022, 20:07 IST