सिक्किम में कुदरत की तबाही मुसीबत में फंसे 1200 टूरिस्ट रेस्क्यू का इंतजार

Sikkim News: सिक्किम के मगंन जिले में फंसे 1,200 से अधिक पर्यटकों को निकालने का काम आज यानी मंगलवार से शुरू हो सकता है. हालांकि, यह सबकुछ मौसम अनुकूल रहने पर निर्भर करता है. इससे पहले रविवार को प्रतिकूल परिस्थितियों के कारण दिन में यह काम नहीं हो सका. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

सिक्किम में कुदरत की तबाही मुसीबत में फंसे 1200 टूरिस्ट रेस्क्यू का इंतजार
गंगटोक: सिक्किम में भारी बारिश और लैंडस्लाइड का दौर शुरू हो गया है. जगह-जगह भारी बारिश के बाद भूस्खलन हो रहे हैं. लैंडस्लाइड की वजह से सिक्किम में अब तक 6 लोगों की मौत हो गई है. बारिश और लैंडस्लाइड की वजह से लोग जहां-तहां फंस गए हैं. सिक्किम के केवल मंगन जिले में 1200 टूरिस्ट फंसे हैं. ये सभी अब दुआ कर रहे हैं कि कब इन्हें मदद मिलेगी और ये सुरक्षित इलाके से निकल पाएंगे. मगंन जिले में फंसे 1,200 से अधिक पर्यटकों को निकालने का काम आज यानी मंगलवार से शुरू हो सकता है. हालांकि, यह सबकुछ मौसम अनुकूल रहने पर निर्भर करता है. इससे पहले रविवार को प्रतिकूल परिस्थितियों के कारण दिन में यह काम नहीं हो सका. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. चुंगथांग के सब डिविजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) किरण थाटल ने कहा कि अगर मौसम अनुकूल रहा तो निकासी प्रक्रिया हवाई या सड़क मार्ग से होगी. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन फंसे हुए पर्यटकों के ठहरने का प्रबंध कर रहा है और उन्हें लाचुंग शहर के विभिन्न होटलों में ठहराया जा रहा है, जहां उन्हें मामूली दर पर भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि किसी भी असुविधा की स्थिति में पर्यटकों को लाचुंग पुलिस थाने को सूचित करने का निर्देश दिया गया है. इस बीच, सड़क एवं पुल विभाग के मंत्री एन बी दहल लाचुंग पहुंचे और पर्यटकों से बातचीत की तथा उनकी शिकायतें सुनीं और जल्द से जल्द सुरक्षित निकासी का आश्वासन दिया. पिछले कुछ दिनों में भारी बारिश से हुए भूस्खलन के कारण सिक्किम में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई है. अधिकारियों ने बताया कि प्राकृतिक आपदा ने बुनियादी ढांचे को भी नुकसान पहुंचाया है और विभिन्न इलाकों में बिजली, खाद्य आपूर्ति और मोबाइल नेटवर्क बाधित हुआ है. भूस्खलन के कारण लाचुंग शहर में 15 विदेशियों सहित 1,200 से अधिक पर्यटक फंसे हुए हैं. Tags: Heavy rain, Sikkim NewsFIRST PUBLISHED : June 17, 2024, 08:44 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed