झोपड़ी से खट-खट के साथ आती थीं अजीब आवाजें अंदर देख पुलिस का चकराया माथा
झोपड़ी से खट-खट के साथ आती थीं अजीब आवाजें अंदर देख पुलिस का चकराया माथा
Siddharthnagar Latest News: उत्तर प्रदेश सिद्धार्थनगर में आगामी लोकसभा चुनाव से पहले पुलिस अधीक्षक प्राची सिंह और उनकी टीम के हाथ बड़ी सफलता लगी है. दरअसल, गांव के बाहर बनी एक झोपड़ी से खट-पट की अजीब आवाज आती रहती थी. मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने झोपड़ी की घेराबंदी की. जैसे ही झोपड़ी के अंदर पुलिस पहुंची, सामने का मंजर देखकर सिहर गई.
सिद्धार्थनगर: लोकसभा चुनाव के दो चरण के मतदान हो चुके हैं. इसी बीच उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है. पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद किए गए हैं. सिद्धार्थनगर जिले में आगामी लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया जा सके और किसी भी तरीके का माहौल खराब ना हो जिसको लेकर पुलिस लगातार प्रयास करते हुए दिखाई दे रही है.
बता दें, सिद्दार्थनगर जिले के त्रिलोकपुर पुलिस थाना क्षेत्र के द्वारा संयुक्त कार्यवाही में अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया. पुलिस ने बताया कि मुखबिर ने खबर दी थी कि गांव के बाहर खेत के बीचो-बीच एक झोपड़ी है, जिसमें खट-पट के साथ-साथ अजीब आवाजें आती है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस तत्काल सक्रिय हुई और त्रिलोकपुर थाना की पुलिस टीम छिपते-छिपाते गांव के बाहर बनी झोपड़ी के पास पहुंची.
बहू को हुआ सास से प्यार, रखी अजीबोगरीब डिमांड, कहा- ‘पति के साथ मन नहीं लगता, तुम्हारे साथ जिंदगी…’, और फिर…
झोपड़ी से खट-खट की आ रही थी आवाज
पुलिस को खेत में बनी झोपड़ी से अजीब आवाज आने की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही एसओजी की टीम और थाने की पुलिस पहुंची. पुलिस ने झोपड़ी की घेराबंदी की. जब पुलिस झोपड़ी के अंदर पहुंची तो अवैध शस्त्रों का निर्माण चल रहा था. इतने में पुलिस वालों को देखकर अन्दर काम कर रहा व्यक्ति झोपड़ी से निकलकर भागने का प्रयास करने लगा जिसे पुलिस की टीम ने दौड़ाकर पकड़ लिया. पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम सलीम पुत्र वसीम निवासी जबजौवा थाना डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर बताया. जिसके संबंध में थाना त्रिलोकपुर में आर्म्स एक्ट का अभियोग मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है.
रेलवे स्टेशन पर भूख से तड़प रहा था यूवक, समाजसेवी ले गए आश्रम, जब पता चली हकीकत… करने लगे सेल्यूट
अभियुक्त के पास से बरामद हुए 11 तमंचे
सिद्धार्थनगर पुलिस अधीक्षक प्राची सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपी सलीम के ऊपर कई प्रकार के मुकदमें दर्ज है. इसके ऊपर एनएसए भी लग चुका है, गैंगगेस्टर भी लगा है. अभियुक्त के पास से 11 तमंचे बरामद हुए है साथ ही साथ भरी मात्रा में तमंचा बनाने की सामग्री भी मिली है. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव में इन तमंचो को बेचेगा. अभियुक्त को हिरासत में ले लिया गया है और पूछताछ चल रही है जांच कर आगे की कार्यवाही की जाएगी.
.
Tags: Siddharthnagar News, UP newsFIRST PUBLISHED : April 27, 2024, 22:37 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed