कलंकपाक मैच के बाद शुभमन को शख्स ने खूब सुनाया बोला- पैसों के लिए खेला
एशिया कप 2025 में पाकिस्तान पर जीत के बाद भी टीम इंडिया पर उठा विवाद. शुभमन गिल के पोस्ट पर यूज़र ने भड़ककर कहा, "भारत के लिए कलंक हो, पैसों के लिए खेला." पहले भी कई लोग मैच का विरोध कर रहे थे.
