क्या गगनप्रीत पर चलेगा नवजोत सिंह की हत्या का केस FIR में कौन-कौन से सेक्शन
Delhi Accident News: दिल्ली में बीएमडब्ल्यू केस की एफआईआर की कॉपी सामने आ गई है. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने आरोपी महिला चालक पर बीएनएस के चार सेक्शन के तहत केस दर्ज किया है. ये चार सेक्शन कौन कौन से हैं और किस सेक्शन में कितनी सजा हो सकती है जान लें.
