बेहद शातिर है आफताब: फॉरेंसिक टीम की आंखों में झोंकी धूल फ्रीज में नहीं मिला खून का एक धब्बा जानें वजह

श्रद्धा वालकर हत्याकांड में फॉरेंसिक टीम जांच करने के लिए आरोपित आफताब के फ्लैट पर पहुंची, जहां उसने श्रद्धा की हत्या की थी. हालांकि हैरानी की बात यह रही कि फॉरेंसिक टीम को फ्रिज में भी ब्लड सैंपल नहीं मिला.

बेहद शातिर है आफताब: फॉरेंसिक टीम की आंखों में झोंकी धूल फ्रीज में नहीं मिला खून का एक धब्बा जानें वजह
हाइलाइट्सबुधवार को फॉरेंसिक टीम आफताब के फ्लैट पर जांच के लिए पहुंची.जांच के दौरान टीम के केवल एक जगह खून के धब्बे मिले.आफताब ने अपनी प्रेमिका श्रद्धा की निर्ममता से हत्या कर दी थी. नई दिल्ली. श्रद्धा वालकर हत्याकांड ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया. हैवानियत की हद पार कर इस वारदात ने हर किसी को हैरत में डाल दिया है. वहीं इस हत्याकांड से जुड़े नए अपडेट्स लगातार आ रहे हैं. इस बीच फॉरेंसिक टीम आरोपित आफताब के फ्लैट पर जांच करने पहुंची, जहां उसने श्रद्धा वालकर की हत्या की थी. आरोपित आफताब ने घर के बिस्तर पर गला दबाकर श्रद्धा को मौत के घाट उतार दिया. आरोपित आफताब के शातिर दिमाग का खुलासा तब हुआ, जब जांच के लिए उसके फ्लैट पर फॉरेंसिक टीम पहुंची. आफताब इतना शातिर है कि उसने बिस्तर पर कोई सबूत नही छोड़ा, जिसके लिए उसने एक खास तरह के केमिकल का इस्तेमाल किया ताकि सबूत ना ट्रेस हो पाए. आफ़ताब ने श्रद्धा के शव के 35 टुकड़ों को 18 पॉलिथीन बैग में बन्द कर फ्रीज में रखा था. उन तमाम पॉलिथीन की तलाश में पुलिस जुटी हुई है. पुलिस को किचन के लोअर सेल्फ में जहां गैस सिलेंडर रखते है, वहां खून के धब्बे मिले हैं. फोरेंसिक टीम घर में जांच के दौरान हैरान थी. क्योंकि घर के किसी भी कोने में खून के धब्बे नहीं मिले हैं. केवल किचन के एक लोअर सेल्फ को छोड़कर कहीं किसी भी तरह का निशान नहीं मिला है. टीम खून के धब्बों का पता लगाने के लिए एक खास केमिकल का इस्तेमाल कर रही थी. बता दें कि खून के धब्बों का पता लगाने के लिए फॉरेंसिक टीम एक बेंजीन टेस्ट करती है. इस तरह के क्राइम सीन पर, जिसमें वो घटनास्थल के आसपास के जगहों पर एक केमिकल फेंकती है और अगर उसका रंग बदल कर लाल हो जाता है तो मतलब वो खून है. इंसान या किसी अन्य तरह का पता चल जाता है. लेकिन घर मे केवल किचन के अलाव वो बेंजीन टेस्ट में कोई भी खून के धब्बे या सुराग नहीं मिले हैं. फ्रीज में भी वो बेंजीन टेस्ट किया गया. FSL टीम ने पर वहां भी कोई ब्लड सैम्पल नही पाया. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Delhi, Shraddha murder caseFIRST PUBLISHED : November 16, 2022, 21:46 IST