गोल-गोल घूमकर घर पहुंचेंगे इस शहर के लोग! बन रहे पूरे 5 रिंग रोड
गोल-गोल घूमकर घर पहुंचेंगे इस शहर के लोग! बन रहे पूरे 5 रिंग रोड
Mumbai Ring Road : जाम और ट्रैफिक से परेशान मुंबईवासियों को जल्द इस समस्या से छुटकारा मिलने वाला है. बीएमसी और अथॉरिटी ने शहर और उसके आसपास 5 रिंग रोड बनाने का खाका तैयार कर लिया है. इसके बन जाने के बाद न सिर्फ शहर में बल्कि आसपास के इलाकों में पहुंचना आसान हो जाएगा.
हाइलाइट्स मुंबई शहर में कुल 5 रिंग रोड बनाने की प्लानिंग है. इस प्रोजेक्ट पर करीब 70000 करोड़ खर्च होंगे. रिंग रोड से आसपास के क्षेत्रों को जोड़ा जाएगा.
नई दिल्ली. हर बड़े शहर का एक ही सिरदर्द है जाम. सुबह घर से ऑफिस जाना हो या शाम को ऑफिस से घर आना हो, हर दिन लाखों लोग इसी समस्या से परेशान होते हैं. ऊपर से बात अगर मुंबई जैसे मेट्रो सिटी की हो तो यह समस्या और भी विकट हो जाती है. लेकिन, सरकार ने इसका हल निकाल लिया है और बहुत जल्द मायानगरी के चारों तरफ एक-दो नहीं, पूरे 5 रिंग रोड बनाए जाएंगे. इन्हें पूरी तरह बसों के लिए डेडिकेट किया जाएगा, जिससे आम आदमी को शहर के एक छोर से दूसरे छोर तक आने-जाने में कोई दिक्कत नहीं होगी.
मुंबई में बन रहे इन प्रोजेक्ट में से सबसे अहम है ऑरेंज गेट टनल. इस टनल से मुंबई के सबसे पसंदीदा और फेमस मरीन ड्राइव तक पहुंचना आसान हो जाएगा. बिना जाम का सामना किए लोग यहां तक आराम से पहुंच सकेंगे. इस प्रोजेक्ट का मकसद मुंबई के आसपास के इलाकों जैसे थाणे, पालघर और अलीबाग तक बिना किसी जाम के और कम समय में लोगों की आवाजाही सुनिश्चित करना.
ये भी पढ़ें – म्यूचुअल फंड से अच्छा ‘निफ्टी बीईएस’! 280 रुपये में शेयर बाजार की सारी कंपनियों में एक साथ निवेश, जानिए कैसे
प्रोजेक्ट पर कुल कितना खर्च
मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन डेवलपमेंट अथॉरिटी के कमिश्नर संजय मुखर्जी का कहना है कि हमारा प्लान न सिर्फ मुंबई शहर के अंदर लोगों को सर्कुलर रोड उपलब्ध कराकर जाम से निजात दिलाना है, बल्कि आसपास के क्षेत्रों में भी लोगों के लिए बिना जाम वाली सुविधा देना भी है. इसके लिए हमने 5 रिंग रोड बनाने का खाका तैयार कर लिया है और कुछ पर तो काम भी शुरू हो चुका है. इस प्रोजेक्ट पर करीब 70 हजार करोड़ रुपये खर्च आने का अनुमान है. इनमें से कई बसों के लिए डेडिकेटेड रोड होंगे, जिस पर जगह-जगह बस स्टॉप बनाए जाएंगे.
कहां-कहां बनेंगे पांचों प्रोजेक्ट ईस्टर्न फ्रीवे : शहीद भगत सिंह रोड पर ऑरेंज गेट के पास से यह टनल शुरू होगी और मरीन ड्राइव पर कोस्टल रोड तक जाएगी. यह वर्ली को वर्ली-सेवरी लिंक रोड से जोड़ेगी, जो ईस्टर्न फ्रीवे और अटल सेतु का कनेक्शन होगा. कोस्टल रोड-बांद्रा वर्ली सी-लिंक : यह रोड ईस्टर्न फ्रीवे पर घाटकोपर के पास बीकेसी को एससीएल आर से जोड़ेगी. इसके अलावा ईस्टर्न फ्रीवे को छेड़ा नगर-आनंद नगर तक बढ़ाया जाएगा. बांद्रा वर्ली सी लिंक-बांद्रा वर्सोवा सी-लिंक : यह रिंग रोड वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे को गोरेगांव मुलुंड लिंक रोड से कनेक्ट करेगी. साथ ईस्टर्न फ्रीवे एक्सटेंशन को ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर एरोली जंक्शन के पास जोड़ेगी. बांद्रा वर्सोवा सी लिंक-दहिसर भयंदर : यह सड़क थाणे क्रीक एलिवेटेड रोड से निकलकर फाउंटेन जंक्शन फिर टनल और गैमुख को जोड़ेगी. यह ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे से खारेगांव की तरफ जाने वाले थाणे कोस्टल रोड पर जुड़ती है. यहां 8 किलोमीटर की एलिवेटेड रोड ईस्टर्न फ्रीवे एक्सटेंशन के जरिये घाटकोपर और साउथ मुंबई को जोड़ेगी. विराग-अलीबाग कॉरीडोर : यह रोड एक्सप्रेसवे के जरिये नवघर और बलावली को जोड़ती है. 126 किलोमीटर की यह सड़क 8 से 14 लेन तक चौड़ी बनाई जाएगी.
Tags: Business news, Traffic Jam, Traffic PoliceFIRST PUBLISHED : September 10, 2024, 12:53 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed