2025 में शेयर बाजार से ज्‍यादा उम्‍मीद न रखें! दिग्‍गज ब्रोकरेज की सलाह

Share Market in 2025 : साल 2024 शेयर बाजार के लिए ऐतिहासिक रहा है. सेंसेक्‍स-निफ्टी ने तो रिकॉर्ड ही बना दिया है और निवेशकों ने भी झोली भरकर रिटर्न कमाया. बावजूद इसके दिग्‍गज सिक्‍योरिटीज कंपनी ने कहा है कि अगले साल निवेशकों को जरा संभलकर चलना चाहिए.

2025 में शेयर बाजार से ज्‍यादा उम्‍मीद न रखें! दिग्‍गज ब्रोकरेज की सलाह
नई दिल्‍ली. शेयर बाजार में आप भी निवेश करते हैं तो यह खबर आपके काम की हो सकती है. साल 2024 में भारतीय शेयर बाजार ने जमकर रिटर्न दिया और सेंसेक्‍स-निफ्टी अपने ऐतिहासिक ऊंचाई तक पहुंचे, लेकिन अगले साल यानी 2025 में यह ट्रेंड संभव नहीं है. ऐसा दिग्‍गज घरेलू ब्रोकरेज कंपनी का कहना है. कंपनी ने निवेशकों को सलाह दी है कि 2025 में शेयर बाजार से ज्‍यादा रिटर्न की लालच की तो उनके पैसे डूब सकते हैं, क्‍योंकि बाजार को प्रभावित करने वाले कई फैक्‍टर अगले साल काम करेंगे. घरेलू ब्रोकरेज कंपनी एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने कहा है कि कई साल के तेजड़िया दौर के बाद अब इक्विटी निवेशकों को वर्ष 2025 में अपने रिटर्न या प्रतिफल की उम्मीदों को कुछ कम करने की जरूरत है. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी धीरज रेली ने कहा कि अब तक कई वर्षों से बाजारों ने उच्च लाभ सुनिश्चित किया है. नए साल में, निवेशकों को अपनी उम्मीदों को कम करना होगा. इसका मतलब है कि पिछले कुछ साल से तगड़ा रिटर्न पाने वाले निवेशकों को अब जरा संभलकर आगे बढ़ना चाहिए. ये भी पढ़ें – बिहार में जमीन बेचने वालों की चांदी! सरकार खरीदने वाली है 10 हजार एकड़ का प्‍लॉट, बनेंगे 10 हवाई अड्डे फिर भी कमाई कराएगा बाजार एचडीएफसी सिक्योरिटीज का कहना है कि भले ही साल 2025 में शेयर बाजार में कुछ नरमी दिखेगी, बावजूद इसके यह अन्‍य किसी भी निवेश विकल्‍प की तुलना में ज्‍यादा रिटर्न दिलाएगा. सिक्‍योरिटीज का कहना है कि 2025 में किसी भी अन्य परिसंपत्ति वर्ग की तुलना में शेयरों का प्रदर्शन बेहतर होगा और भारत की दीर्घकालिक कहानी भी बरकरार है, जो बाजार को तेजी दे सकती है. कितने रिटर्न का अनुमान सिक्‍योरिटीज ने अनुमान लगाया है कि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों वाला निफ्टी वर्ष 2025 के अंत में 26,482 अंक पर रहने की उम्मीद है, जो बृहस्पतिवार के 23,951.70 के बंद स्तर से 10 प्रतिशत से अधिक का उछाल है. इसका मतलब हुआ कि शेयर बाजार अगले साल भी कम से कम 10 फीसदी का रिटर्न दे सकता है. तेज गिरावट के लिए रहें तैयार एचडीएफसी सिक्योरिटीज के एमडी-सीईओ धीरज रेली ने कहा कि भले ही निवेशकों को शेयर बाजार से ठीक ठाक रिटर्न मिल जाए, लेकिन उन्‍हें तेज गिरावट के लिए भी तैयार रहना चाहिए. रेली का कहना है कि भारतीय शेयर बाजार में अधिकांश निवेशक वे हैं, जिन्होंने वर्ष 2020 के बाद स्‍टॉक में कदम रखा है. इन निवेशकों ने अपनी निवेश यात्रा में कभी भी तेज गिरावट नहीं देखी है. लिहाजा इन निवेशकों को ऐसे किसी भी संभावित जोखिम के लिए तैयार रहना चाहिए. Tags: Business news, Share market, Stock marketFIRST PUBLISHED : December 20, 2024, 07:32 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed