बांग्‍लादेश के निशाने पर RSS जिहादियों का भारतीय हिन्दुओं को लेकर नया प्‍लान

बांग्‍लादेश में शेख हसीना की सरकार के जाते ही भारत विरोधी गतिविधियों में अचानक तेजी आ गई है. जिसके कारण एनआईए सहित आईबी और रॉ के बीच कान खड़े हो गए हैं. इसी बीच सुरक्षा एजेंसियों को यह पता चला है कि बांग्‍लादेश की सरजमीं से आरएसएस को निशाना बनाने की साजिश रची जा रही है.

बांग्‍लादेश के निशाने पर RSS जिहादियों का भारतीय हिन्दुओं को लेकर नया प्‍लान
नई दिल्‍ली. देश भर में हिन्‍दुओं को और आरएसएस के नेताओं को निशाना बनाने की साजिश पर्दाफाश करने का असम पुलिस में जो दावा किया है, उसके मुताबिक पाकिस्तान की शह पर इस पूरी साजिश का ताना-बाना बुना जा रहा था. बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के बाद पहली बार देश में किसी भी एजेंसी के सामने यह बात सामने आई है कि बांग्लादेश में जिहादी गतिविधियों को पनपाने का एक पूरा माहौल तैयार किया जा रहा है, जो कि भारत विरोधी है. अल-कायदा इंटरनेशनल और अंसार उल बांग्लादेश जैसे आतंकी संगठनों को पिछले दो महीना में बांग्लादेश की सरजमीन पर एक्टिव किया गया और उसके बाद उनके काडरों को अपने मंसूबों को अंजाम देने के लिए भारत में दाखिल कराया गया. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने असम पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) को धुबरी, गोलपारा, नोगांव सहित राज्य के कुछ जिलों पर कड़ी नजर रखने को कुछ दिनों पहले कहा था. एनआईए को भारतीय उपमहाद्वीप में अलकायदा (एक्यूआईएस) और अन्य कट्टरपंथी समूहों की गतिविधियों के बढ़ने की सूचना मिली थी. इसके बाद असम पुलिस को अलर्ट किया गया और इस पूरे ऑपरेशन को अंजाम दिया गया. खुफिया एजेंसी सूत्रों के मुताबिक असम के धुबरी, गोलपारा और नोगांव जिले अल-कायदा इंटरनेशनल और अंसारुल बांग्लादेश के केंद्र बिन्‍दू बने, जहां पर भारत विरोधी समूहों की गतिविधियों का संचालन पिछले तीन महीनों में किया जाने लगा. इस साल की शुरुआत में असम पुलिस की एसटीएफ टीम ने पड़ोसी बांग्लादेश से असम में घुसपैठ करने के बाद आईएसआईएस इंडिया प्रमुख हारिस फारूकी और समूह के एक अन्य सदस्य अनुराग सिंह को पकड़ा. फारूकी आतंकवाद संबंधी गतिविधियों के लिए भारत की राष्ट्रीय जांच एजेंसी की मोस्ट वांटेड सूची में है.  इसके अलावा कुछ दिनों पहले जैश-ए-मोहम्मद के ऑपरेटिव को भी पकड़ा गया है, जिसके बाद इस महत्वपूर्ण ऑपरेशन की लीड मिली है. Tags: Bangladesh news, RSS chief, World newsFIRST PUBLISHED : December 20, 2024, 07:13 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed