आप ने भाजपा पर लगाया आरोप कहा- छठ पूजा की तैयारियों में बाधा डाल रही पार्टी
आप ने भाजपा पर लगाया आरोप कहा- छठ पूजा की तैयारियों में बाधा डाल रही पार्टी
आम आदमी पार्टी (आप) ने शुक्रवार को दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों के साथ ‘आपत्तिजनक’ आचरण के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेताओं की आलोचना की और आरोप लगाया कि पार्टी छठ पूजा की तैयारियों में बाधा डाल रही है.
नयी दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) ने शुक्रवार को दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों के साथ ‘आपत्तिजनक’ आचरण के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेताओं की आलोचना की और आरोप लगाया कि पार्टी छठ पूजा की तैयारियों में बाधा डाल रही है. इससे पहले एक वीडियो सामने आया जिसमें भाजपा नेता यमुना नदी में झाग समाप्त करने के लिए कुछ रसायनों का उपयोग करने पर जल बोर्ड के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए दिख रहे हैं. पश्चिमी दिल्ली से भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा और भाजपा नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने नदी के प्रदूषित पानी को दिखाने के लिए यमुना के कालिंदी कुंज घाट का दौरा किया था. उसके बाद आप ने यह आरोप लगाया है.
भाजपा नेताओं के वहां पहुंचने के समय जल बोर्ड के अधिकारी छठ पूजा के पहले नदी में रसायन का छिड़काव कर रहे थे ताकि नदी से झाग हटाया जा सके. आप के राष्ट्रीय प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने ट्वीट कर कहा, ‘‘दिल्ली सरकार छठ पूजा की तैयारी कर रही है और भाजपा के नेता काम रोक रहे हैं, बदतमीज़ी कर रहे हैं। भाजपा चाहती है कि पूर्वांचली भाइयों को परेशानी हो और त्योहार खराब हो.’’ भारद्वाज दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) के उपाध्यक्ष भी हैं. उन्होंने इस घटना का एक वीडियो भी पोस्ट किया जिसमें कथित तौर पर भाजपा सांसद को अधिकारी पर चिल्लाते हुए दिखाया गया है.
ये भी पढ़ें- Chhath Puja 2022 : घर जाना हुआ मुश्किल! हवाई किराया 3 गुना बढ़ा, दिल्ली-दरभंगा की टिकट सबसे महंगी
वीडियो में वर्मा अधिकारी से यह कहते हुए सुने जा सकते हैं, “आठ साल में याद आया कि ये एप्रूव्ड है. यहां लोगों को मार रहे हो तुम, आठ साल में तुम इसे साफ नहीं कर पाए. इसमें डुबकी लगाओ.’’ वीडियो में, अधिकारी को यह समझाते हुए सुना जा सकता है कि रसायन अमेरिका के ‘एफडीए’ द्वारा अनुमोदित है और राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (एनएमसीजी) ने भी इसे उपयोग के लिए मंजूरी दी है. छठ पूजा और यमुना नदी में प्रदूषण को लेकर आप और भाजपा एक दूसरे पर निशाना साधते रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: AAP, BJP, Chhath Puja in Delhi, River YamunaFIRST PUBLISHED : October 28, 2022, 21:06 IST