शिवसेना के बागी विधायकों पर संजय राउत का निशाना कहा-हिन्दुत्व के लिए नहीं बल्कि इसलिए छोड़ी पार्टी

Sanjay Raut takes on Shinde faction mla: शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा, एकनाथ शिंदे के गुट वाले बागी विधायकों ने हिन्दुत्व के कारण पार्टी नहीं छोड़ी बल्कि उन्होंने ईडी और केंद्रीय जांच एजेंसियों की वजह से पार्टी छोड़ी. संजय राउत ने कहा, इसलिए अब इन विधायकों को मान लेना चाहिए कि उन्होंने हिन्दुत्व की वजह से पार्टी नहीं छोड़ी.

शिवसेना के बागी विधायकों पर संजय राउत का निशाना कहा-हिन्दुत्व के लिए नहीं बल्कि इसलिए छोड़ी पार्टी
मुंबई. शिवसेना नेता संजय राउत ने रविवार को कहा कि बागी विधायकों को ईमानदारी पूर्वक यह स्वीकार करना चाहिए कि उन्होंने केंद्रीय जांच एजेंसियों से खुद को बचाने के लिए पार्टी नेतृत्व के खिलाफ विद्रोह किया था. राउत ने पार्टी के मुखपत्र ‘सामना’ में प्रकाशित साप्ताहिक लेख ‘रोखठोक’ में कहा, विद्रोही समूह को यह कहना बंद करना चाहिए कि उन्होंने इसलिए पाला बदला क्योंकि शिवसेना ने हिंदुत्व को छोड़ दिया था. हिंदुत्व को बेवजह बदनाम क्यों कर रहे हैं? ईमानदारी दिखाते हुए कहिए कि सभी प्रवर्तन निदेशालय से खुद को बचाने के लिए भागे थे. गवली के विद्रोह के बाद ईडी ने रईस खान को छोड़ा राउत ने दावा किया कि शिवसेना के नेता अर्जुन खोतकर ने ईमानदारी पूर्वक स्वीकार किया है कि वह दबाव में थे और यही कारण था कि वह विद्रोही गुट में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि ईडी ने शिवसेना सांसद भावना गवली के करीबी सहयोगी रईस खान को गिरफ्तार किया, लेकिन शिवसेना के खिलाफ गवली के विद्रोह करते ही खान को छोड़ दिया गया और गवली की जब्त संपत्ति पर से रोक हटा ली गई. संजय राउड पर बढ़ा ईडी का शिकंजा गौरतलब है कि शिवसेना सांसद संजय राउत पर ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय का शिकंजा बढ़ता जा रहा है. आज भीमुंबई में भूमि घोटाला मामले में रविवार को शिवसेना नेता संजय राउत के आवास पर कई घंटों की छापेमारी के बाद उन्हें हिरासत में ले लिया है. ईडी ने धनशोधन के एक मामले में शिवसेना सांसद संजय राउत के मुंबई स्थित आवास पर छापा मारा था. इससे पहले, ईडी ने राउत के खिलाफ कई समन जारी किए थे, उन्हें 27 जुलाई को भी तलब किया गया था. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Maharashtra, Sanjay raut, ShivsenaFIRST PUBLISHED : July 31, 2022, 18:16 IST