तेलंगाना की राज्यपाल का KCR सरकार पर फूटा गुस्सा कहा- 3 साल से हो रहा मेरा अपमान
तेलंगाना की राज्यपाल का KCR सरकार पर फूटा गुस्सा कहा- 3 साल से हो रहा मेरा अपमान
Telangana Governor: तेलंगाना राजभवन में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रदेश की राज्यपाल ने केसीआर सरकार पर भेदभाव करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि उन्हें गणतंत्र दिवस के मौके पर ध्वजारोहण करने का मौका नहीं दिया गया.
हाइलाइट्सतेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन ने केसीआर सरकार पर भेदभाव का आरोप लगाया.राज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन ने कहा कि राज्य के अधिकारी प्रोटोकॉल फॉलो नहीं करते.राज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन ने कहा कि मुझे लोगों से मिलने से रोका जाता है.
हैदराबाद. तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन का एक कार्यक्रम में गुरुवार को दर्द छलक पड़ा. उन्होंने अपने साथ के. चंद्रशेखर राव सरकार द्वारा किये जा रहे भेदभाव का जिक्र करते हुए कहा कि राज्य के इतिहास में यह लिखा जाएगा कि एक महिला राज्यपाल के साथ कैसा भेदभाव किया गया था. राज्यपाल ने मंच पर भाषण के दौरान कहा कि उन्हें अभिभाषण की इजाजत नहीं दी गई और गणतंत्र दिवस पर तिंरगा भी नहीं फहराने दिया गया. इसके अलावा राज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन ने कहा, ‘अब भी मैं जहां जाती हूं, वहां प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया जाता. राज्यपाल के कार्यालय की गरिमा का ध्यान रखना चाहिए.’
दरअसल, राज्यपाल के रूप में तीन साल पूरे होने के मौके पर राजभवन में आयोजति एक कार्यक्रम में डॉ. तमिलिसाई सौंदरराजन ने हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने राज्यपाल के तौर पर अपने सभी अनुभव, अपमान और सफलता को कार्यक्रम में मौजूद लोगों के साथ साझा किया. उन्होंने सीएम केसीआर और उनकी सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए. राज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन ने कहा कि तेलंगाना में आदिवासी देवी का मेला में जाने के लिए हमने हेलिकॉप्टर मांगा था लेकिन मुझे जंगलों के अंदर सड़क से जाने के लिए मजबूर किया गया. इसमें 8 घंटे का वक्त लगा था. #WATCH | Telangana Gov Tamilisai Soundararajan says, “…The state will write history how a woman Governor was discriminated. I was denied the Governor’s Address&the hosting of the flag on Republic Day. Even now wherever I go protocol isn’t followed. Office should be respected..” pic.twitter.com/Bb39hXW6Ux
— ANI (@ANI) September 8, 2022
इसके अलावा उन्होंने कहा कि हाल ही में साउथ जोनल की मीटिंग में मैं बतौर पुडुचेरी के एलजी के तौर पर मौजूद थी. वहां 75 प्रतिशत समस्याएं तेलंगाना और आंध्र प्रदेश की थीं. सभी मुख्यमंत्री मौजूद थे लेकिन सीएम केसीआर क्यों नहीं शामिल हुए. जब गृह मंत्री समस्या का हल निकालने के लिए थे तो फिर आपके (सीएम केसीआर) के साथ क्या समस्या है. समस्याओं को सुलझाने के लिए आपके केंद्र सरकार के साथ अच्छे संबंध क्यों नहीं है. इसके अलावा राज्यापाल तमिलिसाई सौंदरराजन ने कहा कि राज्य के सरकारी अस्पतालों का हाल बहुत बुरा है. उन अस्पतालों ने डायरेक्टर प्राइवेट अस्पतालों में भर्ती हो रहे हैं. नेता निजी अस्पतालों में भर्ती हो रहे हैं.
साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर वे लोग अच्छा काम कर रहे हैं और प्रतिनिधि लोगों तक पहुंच रहे हैं तो फिर लोग मेरे पास समस्याएं लेकर क्यों आ रहे हैं. इसके अलावा राज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन ने कहा कि जब मैं जिलों के दौरे पर जाती हूं तो एसपी, जिलाधिकारी आते हैं और प्रोटोकॉल फॉलो नहीं करते हैं. मुझे नहीं मालूम कि वो लोग कहां से निर्देश ले रहे हैं और नहीं आ रहे हैं. मुझे फर्क नहीं पड़ता है अगर वो नहीं आते हैं तो.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: CM KCR, TelanganaFIRST PUBLISHED : September 08, 2022, 15:41 IST