Shimla Assembly Seat Result: शिमला सीट की काउंटिंग कुछ ही देर में शुरू होगी देखें लाइव अपडेट

Shimla Assembly Election Result 2022: ह‍िमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की शिमला विधानसभा सीट चुनाव 2022 (Shimla Vidhansabha Election) की काउंट‍िंग कुछ ही देर में शुरू होने वाली है. इस सीट के लाइव नतीजे आप यहां सबसे तेज देख सकते हैं. श‍िमला व‍िधानसभा सीट (Shimla Assembly Seat) बेहद ही खास और अहम मानी जाती है. श‍िमला ज‍िले और श‍िमला लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत इस सीट पर भाजपा का प‍िछले एक दशक से कब्‍जा है.

Shimla Assembly Seat Result: शिमला सीट की काउंटिंग कुछ ही देर में शुरू होगी देखें लाइव अपडेट
Shimla Assembly Seat Result 2022 Live Update: ह‍िमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की शिमला विधानसभा सीट चुनाव 2022 (Shimla Vidhansabha Election) की काउंट‍िंग कुछ ही देर में शुरू होने वाली है. इस सीट के लाइव नतीजे आप यहां सबसे तेज देख सकते हैं. श‍िमला व‍िधानसभा सीट (Shimla Assembly Seat) बेहद ही खास और अहम मानी जाती है. श‍िमला ज‍िले और श‍िमला लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत इस सीट पर भाजपा का प‍िछले एक दशक से कब्‍जा है. इस सीट पर 2012 और 2017 के चुनावों में भाजपा के सुरेश भारद्वाज जीत दर्ज करते आए हैं. लेक‍िन, भाजपा (BJP) ने उनके जगह संजय सूद (Sanjay Sood) को मैदान में उतारा है. कांग्रेस (Congress) ने प‍िछले 2017 के चुनाव में दूसरे नंबर पर रहे न‍िर्दलीय प्रत्‍याशी और शिमला के पूर्व महापौर हरीश जनार्था (Harish Janartha) को ट‍िकट द‍िया है और आम आदमी पार्टी (AAP) ने चमन राकेश अजता (Chaman Rakesh Ajta) पर भरोसा जताया है. बता दें कि भाजपा के प्रत्याशी संजय सूद साल 1991 से चाय की दुकान चला रहे हैं और उससे पहले बस स्टैंड पर अखबार भी बेचते रहे हैं. इस सीट के बीजेपी के सीटिंग एमएलए सुरेश भारद्वाज को पार्टी ने पास की सीट कसुम्‍पटी से उम्‍मीदवार बनाया है. इस सीट पर मुकाबला बेहद ही द‍िलचस्‍प और कांटे की टक्‍कर का रहने वाला है. श‍िमला शहरी व‍िधानसभा सीट पर भाजपा और कांग्रेस के बीच ही मुकाबला होता रहा है. भाजपा इस सीट पर 2012 से काब‍िज है और अपनी जीत को बरकरार रखे हुए है. इस बार भी उसके सामने सीट का कब्‍जा बरकरार रखने की कड़ी चुनौती बनी हुई है. साल 2017 में भाजपा के सुरेश भारद्वाज को 14,012 वोट यानी 43.24% मत हास‍िल हुए थे. जबक‍ि न‍िर्दलीय हरीश जनार्था को मात्र 12,109 मत प्राप्‍त हुए थे. बीजेपी के भारद्वाज ने हरीश को 1,903 मतों के अंतराल से श‍िकस्‍त दी थी. इसके अलावा भाजपा के सुरेश भारद्वाज ने 2012 के चुनावों में भी कांग्रेस के हरीश को 628 वोटों के अंतराल से हराकर जीत दर्ज की थी. आपके शहर से (शिमला) हिमाचल प्रदेश उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र पंजाब शिमला ऊना कुल्‍लू केलांग चंबा धर्मशाला नाहन बिलासपुर (हिमाचल) मंडी मनाली रिकांग पिओ शिमला सोलन हमीरपुर Himachal Election Result LIVE Update: हिमाचल प्रदेश में वोटों की गिनती शुरू, बिलासपुर, धर्मपुर और मंडी में ज़ोरदार मुक़ाबले की उम्मीद Sri Renukaji Assembly Seat Result: कुछ ही देर में शुरू हो जाएगी श्री रेणुकाजी सीट की काउंटिंग, कांग्रेस लगाएगी हैट्रिक Indora Assembly Seat Result: इंदौरा (SC) सीट पर कुछ देर में आएंगे चुनाव पर‍िणाम, यहां पर देखें रुझानों की लेटेस्‍ट अपडेट Kasumpti Assembly Seat Result: कसुम्पटी सीट की काउंटिंग कुछ ही देर में शुरू होगी, देखें लाइव अपडेट Paonta Sahib Assembly Seat Result: कुछ ही देर में शुरू हो जाएगी पावंटा साहिब सीट की काउंटिंग, देखें लाइव अपडेट Nurpur Assembly Seat Result: नूरपुर सीट पर थोड़ी देर में आने वाले हैं चुनावी नतीजे, यहां पर देखें लेटेस्‍ट अपडेट Chopal Assembly Seat Result: कुछ ही देर में शुरू हो जाएगी चौपाल सीट की काउंटिंग, देखें लाइव अपडेट Shillai Assembly Seat Result: कुछ ही देर में शुरू हो जाएगी शिलाई सीट की काउंटिंग, देखें लाइव अपडेट Bhattiyat Assembly Seat Result: भट्टियत सीट पर थोड़ी देर में आएंगे चुनाव पर‍िणाम, यहां पर देखें पल-पल के रूझान Theog Assembly Seat Result: कुछ ही देर में शुरू हो जाएगी ठियोग सीट की काउंटिंग, 30 साल से BJP नहीं खोल पाई है यहां खाता Kinnaur Assembly Seat Result: किन्नौर सीट की काउंटिंग शुरू, देखें लाइव अपडेट हिमाचल प्रदेश उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र पंजाब शिमला ऊना कुल्‍लू केलांग चंबा धर्मशाला नाहन बिलासपुर (हिमाचल) मंडी मनाली रिकांग पिओ शिमला सोलन हमीरपुर कुल वोटर्स की संख्‍या श‍िमला व‍िधानसभा सीट पर कुल मतदाताओं की बात करें तो इसकी संख्‍या 48503 है. इसमें पुरूष मतदाता 25308 हैं तो मह‍िला मतदाताओं की संख्‍या 23195 है. इसके अलावा 105 सर्विस वोटर व अन्‍य भी हैं. इससे यहां पर कुल वोटरों की संख्‍या इस बार 48608 है. शि‍मला शहरी व‍िधानसभा सीट शिमला ज‍िला और शि‍मला (SC) संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आती है. इस संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के सुरेश कुमार कश्‍यप सांसद हैं. शिमला लोकसभा में इतने विधानसभा सीटें शिमला लोकसभा सीट के अधीनस्‍थ कुल 17 विधानसभा आती हैं जिनमें अर्की, नालागढ़, दून, सोलन, कसौली, पछाड़, नाहन, श्री रेणुकाजी, पौंटा साहिब, शिलाई, चौपाल, ठियोग, कसुंपति, शिमला, शिमला ग्रामीण, जुब्बल-कोटखाई और रोहडू विधानसभा सीट प्रमुख रूप से शाम‍िल हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Assembly election 2022, Assembly elections, Himachal pradeshFIRST PUBLISHED : December 08, 2022, 08:04 IST