Kasumpti Assembly Seat Result: कसुम्पटी सीट की काउंटिंग कुछ ही देर में शुरू होगी देखें लाइव अपडेट

Kasumpti Assembly Election Result 2022: ह‍िमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की कसुम्पटी विधानसभा सीट चुनाव 2022 (Kasumpti Vidhansabha Election) की काउंट‍िंग कुछ ही देर में शुरू होने वाली है. इस सीट के लाइव नतीजे आप यहां सबसे तेज देख सकते हैं. कसुम्पटी विधानसभा सीट (Kasumpti Assembly Seat) को कांग्रेस (Congress) की वर्चस्‍व वाली सीट माना जाता.

Kasumpti Assembly Seat Result: कसुम्पटी सीट की काउंटिंग कुछ ही देर में शुरू होगी देखें लाइव अपडेट
Kasumpti Assembly Seat Result 2022 Live Update: ह‍िमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की कसुम्पटी विधानसभा सीट चुनाव 2022 (Kasumpti Vidhansabha Election) की काउंट‍िंग कुछ ही देर में शुरू होने वाली है. इस सीट के लाइव नतीजे आप यहां सबसे तेज देख सकते हैं. कसुम्पटी विधानसभा सीट (Kasumpti Assembly Seat) को कांग्रेस (Congress) की वर्चस्‍व वाली सीट माना जाता है. इस बार भी कांग्रेस ने अनिरुद्ध सिंह (Anirudh Singh) को ही मैदान में उतारा है. वहीं, बीजपी (BJP) शिमला विधानसभा सीट से सीटिंग एमएलए सुरेश भारद्वाज (Suresh Bhardwaj) पर दांव खेला है. आम आदमी पार्टी (AAP) ने इस सीट से डॉ. राजेश चन्‍ना (AAP Rajesh Channa) को चुनावी समर में उतारकर मुकाबला रोचक बना दिया है. साल 2017 के चुनावों में अनिरुद्ध सिंह को कुल 22,061 वोट पड़े जबक‍ि भाजपा की विजय ज्योति को मात्र 12,664 मत ही प्राप्‍त हुए थे. कांग्रेस के अन‍िरूद्ध ने इस सीट को 9,397 मतों के अंतराल से जीत ल‍िया था. इससे पहले 2012 के चुनाव में कांग्रेस के अन‍िरूद्ध ने भाजपा के प्रेम स‍िंह को 9,886 मतों से हराकर सीट को पहली बार जीता था. वहीं कांग्रेस के सोहन लाल ने 2007 में इस सीट पर भाजपा के तारसेम भारती को 7,299 वोट से हराकर सीट पर परचम लहराया था. हालांक‍ि 2003 में सोहन लाल ने बतौर न‍िर्दलीय प्रत्याशी भी भाजपा के रुप दास कश्यप को श‍िकस्‍त देकर जीत अपने नाम की थी. इस बार कश‍िमला ज‍िले और लोकसभा अंतर्गत कसुम्‍पटी सीट पर 2017 का प‍िछला चुनाव कांग्रेस के अनिरुद्ध सिंह ने भाजपा की व‍िजय ज्‍योत‍ि को हरा कर दूसरी बार सीट पर कब्‍जा क‍िया था. कांग्रेस इस सीट पर जहां लगातार तीन बार जीत दर्ज कर चुकी है. वहीं भाजपा प‍िछले 20 साल से इस सीट से लगातार चुनाव हार रही है. आपके शहर से (शिमला) हिमाचल प्रदेश उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र पंजाब शिमला ऊना कुल्‍लू केलांग चंबा धर्मशाला नाहन बिलासपुर (हिमाचल) मंडी मनाली रिकांग पिओ शिमला सोलन हमीरपुर Bhattiyat Assembly Seat Result: भट्टियत सीट पर थोड़ी देर में आएंगे चुनाव पर‍िणाम, यहां पर देखें पल-पल के रूझान Nurpur Assembly Seat Result: नूरपुर सीट पर थोड़ी देर में आने वाले हैं चुनावी नतीजे, यहां पर देखें लेटेस्‍ट अपडेट हिमाचल चुनावः डलहौजी सीट से आशा कुमारी को जीत की आस, कुछ ही देर में शुरू होगी काउंटिंग Bharmour Assembly Seat Result: भारमोर सीट पर शुरू हो रही मतगणना, इनके बीच कांटे की टक्‍कर, देखें रुझानों का लाइव अपडेट Himachal Election Result LIVE Update: क्या हिमाचल प्रदेश में बदलेगा इतिहास? कुछ ही देर में वोटों की गिनती; बिलासपुर, धर्मपुर और मंडी में ज़ोरदार मुक़ाबले की उम्मीद शिमला ग्रामीण सीटः वीरभद्र सिंह की विरासत संभालने में लगे विक्रमादित्य सिंह की डगर कितनी मुश्किल? फतेहपुर सीटः क्या भाजपा के अपने ही यहां से राकेश पठानिया की जीत में बनेंगे रोड़ा? सराज विधानसभा सीटः क्या जीत की डबल हैट्रिक लगा पाएंगे सीएम जयराम ठाकुर? Churah Assembly Seat Result: चुराह सीट पर कुछ देर में शुरू होगी काउंटिंग, इन द‍िग्‍गजों के बीच हो रहा कड़ा मुकाबला, देखें लाइव अपडेट Dalhousie Assembly Seat Result: डलहौजी सीट पर कुछ देर में आ रहे चुनावी नतीजे, देखें पल-पल के रूझान Indora Assembly Seat Result: इंदौरा (SC) सीट पर कुछ देर में आएंगे चुनाव पर‍िणाम, यहां पर देखें रुझानों की लेटेस्‍ट अपडेट हिमाचल प्रदेश उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र पंजाब शिमला ऊना कुल्‍लू केलांग चंबा धर्मशाला नाहन बिलासपुर (हिमाचल) मंडी मनाली रिकांग पिओ शिमला सोलन हमीरपुर भाजपा के रुप दास कश्यप ने 1998 में कांग्रेस के शोंकिया राम कश्‍यप को 1,914 मतों से मात देकर जीत दर्ज की थी. लेक‍िन इस जीत के बाद भाजपा को अभी तक के सभी चुनावों में हार का मुंह देखना पड़ा है. 1990 में भी भाजपा के रुप दास ने यह सीट जीती थी. इतना ही नहीं रुप दास कश्‍यप 1977 में न‍िर्दलीय के रूप में भी एक चुनाव जीत चुके हैं. कसुम्पटी व‍िधानसभा में कुल वोटर्स की संख्‍या कसुम्पटी व‍िधानसभा सीट पर कुल मतदाताओं की बात करें तो इसकी संख्‍या 66822 है. इसमें पुरूष मतदाता 34498 हैं तो मह‍िला मतदाताओं की संख्‍या 32324 है. इसके अलावा 193 सर्विस वोटर व अन्‍य भी हैं. इससे यहां पर कुल वोटरों की संख्‍या इस बार 67017 है. ह‍िमाचल प्रदेश में कुल सामान्‍य वोटर 5525247 हैं ज‍िनमें पुरूष मतदाता 2788909 और मह‍िला मतदाता 2736300 हैं. प्रदेश में 38 मतदाता थर्ड जेंडर वाले भी हैं. इस बार कुल सर्विस मतदाता पुरूष 66020, मह‍िला 1539 हैं. इससे कुल मतदाता संख्‍या 5592828 हो जाती है. शिमला लोकसभा सीट में कितने विधानसभा शिमला लोकसभा सीट के अधीनस्‍थ कुल 17 विधानसभा आती हैं जिनमें अर्की, नालागढ़, दून, सोलन, कसौली, पछाड़, नाहन, श्री रेणुकाजी, पौंटा साहिब, शिलाई, चौपाल, ठियोग, कसुंपति, शिमला, शिमला ग्रामीण, जुब्बल-कोटखाई और रोहडू विधानसभा सीट प्रमुख रूप से शाम‍िल हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Assembly election 2022, Assembly elections, Himachal pradeshFIRST PUBLISHED : December 08, 2022, 07:59 IST