बाढ़ में भी राजसी ठाट! स्ट्रेचर पर बैठे प्रिंसिपल 4 कर्मचारियों को बनाया मजदूर
बाढ़ में भी राजसी ठाट! स्ट्रेचर पर बैठे प्रिंसिपल 4 कर्मचारियों को बनाया मजदूर
पिछले 2 दिनों से मेडिकल कॉलेज के अंदर 5 फीट से ज्यादा पानी भरा हुआ था. अंदर से मरीज और कर्मचारी पानी के बीच घुसकर निकल रहे हैं लेकिन यहां के प्रिंसिपल ने बाहर निकालने के लिए वीवीआईपी तरीका निकाला
शाहजहांपुर: शाहजहांपुर में मेडिकल कॉलेज से बेहद शर्मनाक तस्वीर सामने आई है. यहां मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल को उनके सरकारी कर्मचारी स्ट्रेचर पर बैठाकर उन्हें पानी से बाहर निकाल रहे हैं. यह प्रिंसिपल अपने महंगे कपड़ों का बचाव कर रहे हैं, जबकि उनके 4 कर्मचारी घुटनों से ऊपर पानी में डूब कर वीवीआईपी बने प्रिंसिपल को पानी से बाहर निकाल रहे हैं.
बाढ़ के कहर के बीच यह शर्मनाक नजारा शाहजहांपुर के राजकीय मेडिकल कॉलेज का हैं. जहां पिछले 2 दिनों से मेडिकल कॉलेज के अंदर 5 फीट से ज्यादा पानी भरा हुआ था. अंदर से मरीज और कर्मचारी पानी के बीच घुसकर निकल रहे हैं लेकिन यहां के प्रिंसिपल ने बाहर निकालने के लिए वीवीआईपी तरीका निकाला. प्रिंसिपल साहब मरीज को ले जाने वाले स्ट्रेचर पर बैठ गए इसके बाद उनके चार सरकारी कर्मचारी बाढ़ के पानी में उतरकर प्रिंसिपल को स्ट्रेचर से खींचते हुए पानी के बाहर ले गए.
पहचान छुपाने का नायाब तरीका
खुद की पहचान को छुपाने के लिए भी प्रिंसिपल ने नायाब तरीका निकाला. उन्होंने अपने चेहरे को तौलिये से ढक लिया. लेकिन इस बीच में उनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. फिलहाल सोशल मीडिया पर उनका वीवीआईपी वाला चेहरा चर्चा का विषय बना हुआ है.
शहर में बाढ़ का कहर
शाहजहांपुर में गर्रा नदी उफान पर है. जिसकी वजह से शहर का एक बड़ा इलाका बाढ़ की चपेट में आ गया. गर्रा नदी का पानी शाहजहांपुर के मेडिकल कॉलेज में घुस गया, जिसके बाद मरीजों को शहर के बाहर नेशनल हाईवे 24 किनारे बने निजी मेडिकल कॉलेज में शिफ्ट किया गया है.
Tags: Local18, Shahjahanpur News, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : July 13, 2024, 15:46 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed