देश में रेल हादसों से सुरक्षा एजेंसियां चौकन्नी सोशल मीडिया पर टिकी निगाह
देश में रेल हादसों से सुरक्षा एजेंसियां चौकन्नी सोशल मीडिया पर टिकी निगाह
Train Accidents: देश में लगातार हो रहे रेल एक्सीडेंट पर सुरक्षा एजेंसियों की पैनी नजर है. इसे लेकर एक सोशल मीडिया ग्रुप पर सिक्योरिटी एजेंसियों की निगाह है. माना जाता है कि इसे ISIS के स्टूडेंट विंग से चलाया जा रहा है.
नई दिल्ली. देश में हाल में लगातार कई ट्रेन एक्सीडेंट हुए हैं. इसके साथ ही देश में वंदे भारत ट्रेनों पर लगातार पत्थरबाजी की घटनाएं हो रही हैं. रेल की पटरियों पर बड़े-बड़े पत्थर रखकर उनको पटरी से उतारने की कोशिश और साजिश की बात लगातार सामने आ रही है. इन घटनाओं को लेकर सुरक्षा एजेंसियां लगातार चौकस निगाह रखे हुए हैं. इसके साथ ही भारत में ट्रेन हादसों की जांच में देश की सुरक्षा एजेंसियां जुटी हुई हैं. इस बीच सुरक्षा एजेंसियों के हाथ एक सोशल मीडिया पोस्ट लगी है. एक टेलीग्राम ग्रुप के बारे में सुरक्षा एजेंसियों को इनपुट्स मिले हैं.
सुरक्षा एजेंसियों को मिली जानकारी के मुताबिक एक सोशल मीडिया ग्रुप के सहारे सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये ट्रेनों के खिलाफ साजिश रचने की बात सामने आ रही है. सुरक्षा एजेंसियां इस मामले की जांच में जुटी हैं. इस पोस्ट की जांच के दौरान 441 मेंबर्स का एक ग्रुप सुरक्षा एजेंसियों के रडार पर आया है. केंद्रीय जांच एजेंसियां स्टूडेंट्स ऑफ हिन्द नाम के टेलीग्राम ग्रुप की तफ्तीश कर रही हैं.
सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक कानपुर ट्रेन की घटना की साजिश से कुछ घंटे पहले ग्रुप में एक तस्वीर भेजी गई थी. इस तस्वीर में लिखा है ‘हंटिंग टाइम’ यानी शिकार का समय. जांच एजेंसियों को शक है कि ये ग्रुप ISIS की स्टूडेंट विंग द्वारा चलाया जाता है. इस ग्रुप में देश के खिलाफ सजिश के कई सबूत मिले हैं.
RG Kar Rape Murder: सीबीआई के जाल में फंसी बड़ी मछली, संजय रॉय के बाद 2 हाई-प्रोफाइल गिरफ्तारी
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में ‘ट्रायल रन’ के दौरान दुर्ग-विशाखापत्तनम वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव करने के आरोप में रेलवे सुरक्षा बल ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. रेलवे सुरक्षा बल (महासमुंद) के निरीक्षक प्रवीण सिंह धाकड़ ने बताया कि घटना शुक्रवार रात लगभग नौ बजे बागबाहरा रेलवे स्टेशन के करीब हुई, जब ट्रेन ‘ट्रायल रन’ के दौरान विशाखापत्तनम से दुर्ग लौट रही थी. धाकड़ ने बताया कि ट्रेन ‘ट्रायल रन’ के लिए दुर्ग से रवाना हुई और रायपुर से गुजरते हुए महासमुंद पहुंची थी. यह शुक्रवार सुबह 7.10 बजे आगे की यात्रा के लिए रवाना हुई थी.
Tags: CBI investigation, Indian railway, Indian Railway news, Train accidentFIRST PUBLISHED : September 14, 2024, 23:23 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed