जहां जमीन से निकले थे गोला-बारूद CBI के हाथ लगा ऐसा सबूत अब खुलेंगे कई राज

सीबीआई को कुछ दस्तावेज भी मिले, जिनमें गोला-बारूद की दुकान से कुछ खरीद के बिल भी शामिल थे. इसके बाद सीबीआई कोलकाता की उस दुकान तक पहुंची, जहां से कथित तौर पर जब्त कारतूस खरीदे गए थे. कहा जा रहा है कि बिलों में खरीददार के रूप में शाहजहां का नाम है. सीबीआई अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है

जहां जमीन से निकले थे गोला-बारूद CBI के हाथ लगा ऐसा सबूत अब खुलेंगे कई राज
कोलकाता. केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने शनिवार को दावा किया कि उसने कोलकाता में उस दुकान का पता लगा लिया है, जहां से वे कारतूस खरीदे गये थे जिन्हें एजेंसी ने एक दिन पहले संदेशखाली में एनएसजी के साथ एक संयुक्त अभियान के दौरान जब्त किया था. निलंबित तृणमूल कांग्रेस नेता शेख शाहजहां के एक करीबी सहयोगी और रिश्तेदार के आवास पर शुक्रवार को संयुक्त अभियान के दौरान विभिन्न प्रकार के गोला-बारूद के अलावा कई विदेशी और देश में निर्मित हथियार तथा विस्फोटक भी जब्त किए गए. सूत्रों ने बताया कि ऑपरेशन के दौरान, सीबीआई को कुछ दस्तावेज भी मिले, जिनमें गोला-बारूद की दुकान से कुछ खरीद के बिल भी शामिल थे. इसके बाद सीबीआई कोलकाता की उस दुकान तक पहुंची, जहां से कथित तौर पर जब्त कारतूस खरीदे गए थे. कहा जा रहा है कि बिलों में खरीददार के रूप में शाहजहां का नाम है. सीबीआई अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि गोला-बारूद की दुकान पर सामान खरीदने कौन गया था. सूत्रों ने कहा कि सीबीआई आयातित हथियारों की बरामदगी को लेकर भी ‘हैरान’ है, क्योंकि देश में खुले बाजारों में ऐसी वस्तुओं की खरीद या बिक्री की अनुमति नहीं है. शुक्रवार को तलाशी अभियान के दौरान ऐसी तीन रिवाल्वर और एक पिस्तौल बरामद की गई. सीबीआई ने शुक्रवार को संदेशखाली स्थित घर से कोल्ट का एक आधिकारिक पुलिस रिवॉल्वर भी जब्त किया. शनिवार को सीबीआई ने गुप्त सूचना के आदार पर एनएसजी के साथ संदेशखाली में रेड मारी थी. जहां पर  एक घर से बड़ी संख्या में हथियारों के जखीरे मिले थे. सूत्रों के अनुसार 12 बंदूकें जिसमें विदेशी भी शामिल हैं, 128 गोलियां और पिस्टल मिले थे. ये सारे हथियार सरबेड़िया के अबु तालेब नाम के शख्स के घर से बरामद हुए हैं. एनएसजी पूरे इलाक़े में डेरा डाल लिया था. . Tags: CBI, Mamta Banarjee, NIA, NSG, TMC Leader, West bengalFIRST PUBLISHED : April 27, 2024, 22:42 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed