पुलिस से घिरता देख 25 हजार इनामिया बदमाश करने लगा फायरिंग अब मांग रहा जान की भीख
पुलिस से घिरता देख 25 हजार इनामिया बदमाश करने लगा फायरिंग अब मांग रहा जान की भीख
Mirzapur Crime News: रविवार को देर रात पुलिस को दो संदिग्ध लोगो के बाइक में निकलने की सूचना मिली. पुलिस द्वारा दोनों संदिग्धों को पकड़ने के लिए उनका पीछा किया गया. पुलिस को अपने पीछे देख दोनों आरोपी पुलिस पर फायरिंग करने लगते हैं, जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग किया. पुलिस फायरिंग में मुख्य आरोपी आमिर अली को गोली लग गई जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जबकि दूसरा आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया
हाइलाइट्सपुलिस मुठभेड़ में मुख्य आरोपी आमिर अली गिरफ्तार.पुलिस ने लूट का पैसा किया बरामद
मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश की मिर्जापुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने बीती रात मुठभेड़ के बाद 25 हजार के इनामी बदमाश आमिर अली को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा. मुठभेड़ के दौरान आरोपी के पैर में गोली लगने के कारण उसे ट्रामा सेन्टर में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है.
मिर्जापुर के लालंगज में पुलिस के साथ मुठभेड़ में 25 हजार का ईनामी बदमाश गोली लगने से घायल हो गया. अपाचे गाड़ी से जा रहे दोनों बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, पुलिस की जबाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में लगी गोली और पुलिस ने मौके से अपाचे सहित 1 अवैध तमंचा और करतूत बरामद किया है.
पुलिस ने मुठभेड़ में लूट के मुख्य आरोपी आमिर अली को गिरफ्तार कर लिया है.
11 जुलाई को पेट्रोल पंप में की थी लूट
बता दें कि 14 दिन पूर्व 11 जुलाई को पेट्रोल पंप के कैशियर से लूट की वारदात हुई थी. बताया गया कि 11 जुलाई को लालगंज थानांतर्गत बैंक में पैसा जमा करने जा रहे पेट्रोल पंप के कैशियर मूल चन्द से एक लाख 97 हजार की लूट हुई थी. बाइक सवार बदमाशों ने चाकू और कट्टे की नोक पर घटना को अंजाम दिया था. कैशियर द्वारा चोरी की शिकायत लालगंज थाने में दर्ज कराई गई थी, जिसकी छानबीन पुलिस द्वारा की जा रही थी.
लूट का पैसा बरामद
रविवार को देर रात पुलिस को दो संदिग्ध लोगो के बाइक में निकलने की सूचना मिली. पुलिस द्वारा दोनों संदिग्धों को पकड़ने के लिए उनका पीछा किया गया. पुलिस को अपने पीछे देख दोनों आरोपी पुलिस पर फायरिंग करने लगे, जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग किया. पुलिस फायरिंग में मुख्य आरोपी आमिर अली को गोली लग गई जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जबकि दूसरा आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया. पुलिस पकड़े गए आरोपी से लूट का पैसा बरामद कर पूछताछ कर रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Mirzapur crime news, Mirzapur news, Mirzapur Police, Uttarpradesh newsFIRST PUBLISHED : July 25, 2022, 21:24 IST