अतीक मुख्तार और आजमपर इस बयान के बाद मुश्किल में पड़ गए सपा कैंडिडेट
अतीक मुख्तार और आजमपर इस बयान के बाद मुश्किल में पड़ गए सपा कैंडिडेट
Sambhal Latest News: यूपी में संभल सीट से समाजवादी पार्टी प्रत्याशी जियाउर्रहमान बर्क के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है. पुलिस का आरोप है कि उन्होंने दो दिन पहले माफियाओं के नाम पर वोट मांगे थे, उन्होंने अपने बयान में आरोपियों को हीरो की तरह पेश किया था. ऐसे में आचार संहित लागू होने के दौरान केस दर्ज हुआ है.
संभल. संभल पुलिस ने सपा प्रत्याशी जियाउर्रहमान बर्क के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है. आचार संहिता उल्लंघन के मामले में यह एफआईआर दर्ज की गई है. सपा प्रत्याशी ने रविवार को एक चुनावी कार्यक्रम के दौरान अतीक, मुख्तार और शहाबुद्दीन के नाम पर वोट मांग थे. विवादास्पद बयान देने के आरोप में सोमवार को एक पुलिस अधिकारी ने मामला दर्ज किया है. मामले में चार-पांच अज्ञात लोगों को भी आरोपी बनाया गया है.
रविवार को संभल में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए जियाउर्रहमान ने जनता से अतीक अहमद, मुख्तार अंसारी जैसे अन्य नेताओं के बलिदान को व्यर्थ न जाने देने की अपील की थी. सपा प्रत्याशी ने कहा था कि याद रखिए जो कुर्बानियां और परेशानियां भाजपा के समय में हुई हैं, वो आपको बताने की जरूरत नहीं है. चाहे आजम खान और उनके परिवार को जेल में डालना हो, चाहे शाहबुद्दीन साहब हों, अतीक अहमद साहब हों, मुख्तार अंसारी साहब हों… उनके साथ जो हुआ उसे भुलाया नहीं जा सकता. मंजिल से भी खूबसूरत है इस ट्रेन का रास्ता, फिर भी खाली दौड़ रही है हिमायलन क्वीन, क्यों नहीं कर रहा कोई सवारी
यह आपत्तिजनक बयान
रहमान ने कहा था कि मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि आप उनके बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने देने का संकल्प लें. भाजपा का सूपड़ा साफ रखकर दम लेना है. संभल के पुलिस क्षेत्राधिकारी अनुज कुमार ने सोमवार को बताया कि कल एक सभा में सपा प्रत्याशी जियाउर्रहमान बर्क ने एक आपत्तिजनक भाषण दिया और टिप्पणी की. उन्होंने कुछ अपराधियों का नाम लेकर उन्हें हीरो के रूप में पेश कर कहा कि उनके साथ गलत हुआ है.
पुलिस ने दर्ज किया केस
पुलिस अधिकारी ने बताया कि उनके द्वारा की गई भड़काऊ टिप्पणियों का संज्ञान लेते हुए, उड़न दस्ता और निगरानी टीम ने एक शिकायत दर्ज कराई है. जिसके आधार पर बर्क और चार पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. गौरतलब है कि यूपी में 7 चरणों में लोकसभा चुनाव होना है. इस क्रम में संभल सीट पर सात मई तीसरे चरण में मतदान होगा.
.
Tags: Loksabha Election 2024, Sambhal News, UP politicsFIRST PUBLISHED : April 30, 2024, 10:46 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed