यूपी के इस गांव में लोगों का चलना भी हुआ मुश्किल जानें वजह

ग्राम प्रधान तेजपाल सिंह का कहना है कि पानी की निकासी के लिए ग्राम समाज की जमीन में रास्ता बनवाया है, ताकि गंदा पानी गांव से बाहर निकल सके. लेकिन, पानी की निकासी को गांव के कुछ लोगों ने रोक रखा है. जिससे गांव की सड़कें तालाब में तब्दील हो गई है. मेहमान हो या फिर गांव के लोग सभी को इसी गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है.

यूपी के इस गांव में लोगों का चलना भी हुआ मुश्किल जानें वजह
सहारनपुर. यूपी सरकार प्रदेश के विभिन्न गांवों की तस्वीर को बदलने में जुटी है. लेकिन, आज हम आपको एक ऐसे गांव की तस्वीर दिखाने जा रहे हैं, जहां लोग विकास से कोसों दूर है और क अदद सड़क के लिए भी जूझ रहे हैं. यह गांव सहारनपुर के गंगोह विधानसभा क्षेत्र स्थित ग्राम पंचायत जानखेड़ा के मजरा नागल गुर्जर है. यहां सड़कों की स्थिति बद से बदतर है. कोई सुनने को तैयार नहीं है ग्रामीणों की समस्या इस गांव की हालत यह है कि घरों से निकलने वाला गंदा पानी नालियों की बजाए सड़कों पर बहता है. ग्रामीण इसकी शिकायत विधायक से लेकर सांसद से कर चुके हैं, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है. ग्रामीणों का कहना है कि पूर्व के सरकार द्वारा इस गांव की सड़क बनाई गई थी, लेकिन उसके बाद सुधि लेने वाला कोई नहीं है. निकासी की व्यवस्था नहीं होने की वजह से वर्षो से सड़कों पर गंदे पानी बह रहा है. ग्रामीणों का आरोप है कि विधायक चुनाव के समय में वोट मांगने आए थे और बड़े-बड़े वादे कर कर गए थे, लेकिन विधायक बनने के बाद इधर मुड़कर तक नहीं देखा. गांव की सड़कें तालाब में हो गई है तब्दील गांव की समस्या को दूर करने के लिए कोई भी जनप्रतिनिधि सुनने को तैयार तक नहीं है. समस्या को दूर करने के लिए यहां के लोग सभी से आग्रह कर चुके हैं, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है. सड़क भी पूरी तरह से टूट कर बिखर गया है. ग्राम प्रधान तेजपाल सिंह का कहना है कि पानी की निकासी के लिए ग्राम समाज की जमीन में रास्ता बनवाया है, ताकि गंदा पानी गांव से बाहर निकल सके. लेकिन, पानी की निकासी को गांव के कुछ लोगों ने रोक रखा है. जिससे गांव की सड़कें तालाब में तब्दील हो गई है. मेहमान हो या फिर गांव के लोग सभी को इसी गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है. गांव के लोगों का कहना है कि गंदे पानी से बीमारियाों का भी खतरा बना हुआ है. Tags: Local18, Saharanpur news, UP Government, UP newsFIRST PUBLISHED : August 24, 2024, 13:58 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed