3 घंटे प्रयागराज में रहेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ फूलपुर उपचुनाव पर फोकस
3 घंटे प्रयागराज में रहेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ फूलपुर उपचुनाव पर फोकस
Prayagraj News: उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ताबड़तोड़ दौरे कर रहे हैं. इसी क्रम में वे बुधवार को प्रयागराज पहुंच रहे हैं, क्योंकि फूलपुर सीट पर भी उपचुनाव होने हैं.
हाइलाइट्स सीएम योगी आदित्यनाथ बुधवार 4 सितंबर को प्रयागराज के एक दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं सीएम योगी प्रयागराज को 600 करोड़ रुपए की 400 से अधिक परियोजनाओं की भी सौगात देंगे
प्रयागराज. उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ बुधवार 4 सितंबर को प्रयागराज के एक दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं. सीएम योगी फूलपुर इफको में रोजगार मेले का उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही युवाओं को 505 करोड़ रुपए का ऋण भी वितरित करेंगे. इस मौके पर सीएम योगी प्रयागराज को 600 करोड़ रुपए की 400 से अधिक परियोजनाओं की भी सौगात देंगे. सीएम करोड़ों की इन परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास के साथ ही स्वयं सहायता समूह के लिए भी कोष जारी करेंगे.
अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक सीएम योगी आदित्यनाथ दोपहर 12:30 बजे इफको हेलीपैड पर पहुंचेंगे. दोपहर 12:40 बजे इफको में बनाए गए मंच पर पहुंचेंगे, जहां रोजगार मेले का उद्घाटन करने के साथ ही ऋण वितरण, टैबलेट और मोबाइल वितरण भी करेंगे. इस मौक पर सीएम योगी आदित्यनाथ एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. सीएम योगी की यह जनसभा फूलपुर उपचुनाव के मद्देनजर बेहद अहम मानी जा रही है. सीएम योगी जनसभा में जहां यूपी में 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर हुंकार भरते नजर आएंगे, तो वहीं विपक्षी दलों पर भी निशाना साधेंगे.सीएम योगी जनसभा में केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकारों की उपलब्धियां को भी गिनाएंगे. सीएम योगी आदित्यनाथ फूलपुर के सियासी मंच से उपचुनाव को लेकर कोई बड़ा संदेश भी दे सकते हैं. फूलपुर विधानसभा उपचुनाव बीजेपी के लिए इसलिए भी अहम है क्योंकि इस सीट पर भाजपा विधायक प्रवीण पटेल ने 2022 में लगातार दूसरी बार जीत दर्ज की थी, लेकिन लोकसभा चुनाव में फूलपुर लोकसभा सीट से सांसद निर्वाचित होने के बाद इस सीट पर उपचुनाव प्रस्तावित है. भाजपा किसी भी कीमत पर फूलपुर सीट को खोना नहीं चाहती है. यही वजह है कि सीएम योगी का कार्यक्रम फूलपुर विधानसभा में ही रखा गया है.
जनप्रतिनिधियों के साथ करेंगे बैठक
सीएम योगी जनसभा को संबोधित करने के बाद उपचुनाव के मद्देनजर जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे. करीब आधे घंटे तक होने वाली इस बैठक में भी उपचुनाव को लेकर पार्टी पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को जीत का भी मंत्र देंगे. इसके बाद सीएम योगी जनवरी 2025 में आयोजित होने वाले महाकुंभ की तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. महाकुंभ को लेकर होने वाली बैठक में कुंभ मेला से जुड़े अधिकारियों को सभी कार्य समय से पूरे करने के निर्देश दे सकते हैं. सीएम योगी के दौरे को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. सीएम योगी करीब 3 घंटे तक प्रयागराज में रहेंगे. तय कार्यक्रम के मुताबिक 3:20 बजे पर सीएम योगी आदित्यनाथ इफको हेलीपैड से लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे. सीएम के दौरे को लेकर सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं.
Tags: Allahabad news, CM Yogi AdityanathFIRST PUBLISHED : September 4, 2024, 06:46 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed