एक गलती से खुली पोल इतनी शराब मिली जितनी पूरा गांव सालभर में नहीं पीता है

Haryana Elections 2024: हरियाणा में विधानसभा चुनाव के चलते सख्ती की गई है और पुलिस चेकिंग कर रही है. एक ट्रक से पुलिस ने 1550 पेटी शराब और बीयर पकड़ी है. यह ट्रक जम्मू-कश्मीर से झारखंड के लिए जा रहा था.

एक गलती से खुली पोल इतनी शराब मिली जितनी पूरा गांव सालभर में नहीं पीता है
यमुनानगर. परमिट से पहले ही ट्रक एक राज्य का बॉर्डर पार करते हुए दूसरे राज्य में दाखिल हो गया. पुलिस ने चेकिंग के लिए रोका और कागज देखे. इस दौरान शक हुआ तो ट्रक की जांच की. फिर ट्रक से इतनी ज्यादा शराब मिली कि एक पूरा गांव भी उतनी शराब साल भर में नहीं पी पाएगा. मामला हरियाणा का है. यहां पर विधानसभा चुनाव के चलते पुलिस चेकिंग कर रही है. दरअसल, हरियाणा में विधानसभा चुनाव चल रहे हैं. ऐसे में वोटरों को मतदाताओं को लुभाने के लिए  शराब की सप्लाई के अंदेशे के चलते पुलिस नाके लगा रही है. इसी कड़ी में, यमुनानगर सदर थाना पुलिस ने 1550 पेटी शराब और बीयर की जब्त की है. यह शराब जम्मू कश्मीर से लाई गई थी. दिलचस्प बात यह है कि ट्रक चालक के पास परमिट में निर्धारित समय से 40 घंटे पहले ही यह ट्रक हरियाणा पहुंच गया. अब पुलिस और एक्साइज विभाग गहराई से जांच कर रहे हैं और ट्रक को शराब सहित कब्जे में ले लिया गया है. ट्रक में 1550 पेटी शराब एवं बीयर की है, जिनकी संख्या लगभग 24000 बोतल बनती है. ट्रक चालक के कागजात के मुताबिक, यह ट्रक जम्मू-कश्मीर से झारखंड के लिए जा रहा था और हरियाणा और उत्तर प्रदेश की सीमा पर विशेष चेकिंग के दौरान इसे पकड़ा गया. ट्रक चालक से रिकॉर्ड मांगा गया, तो उसने जो परमिट दिखाया, वह 2 सितंबर रात 11:55 से शुरू होता था. लेकिन यह उस समय से लगभग 40 घंटे पहले ही हरियाणा में दाखिल हो गया. इन परमिट को देखकर पुलिस अधिकारियों को संदेह हुआ. उन्होंने एक्साइज विभाग को बुलाया. एक्साइज विभाग के अधिकारियों ने जब जांच पड़ताल की तो अंदेशा हुआ कि एक ही परमिट पर दो ट्रक ले जाने अथवा हरियाणा में शराब की सप्लाई सहित अन्य कारण हो सकते हैं और शराब माफिया ने इस तरह के कागजात तैयार करवाए हैं. यमुनानगर सदर थाना प्रभारी केवल सिंह ने बताया कि ट्रक चालक ओर से दिए गए कागजात पर संदेह हुआ और एक्साइज विभाग को बुलाया था. उन्होंने कहा कि जहां से शराब आई और जहां जानी थी, दोनों ग्रुपों के लोगों को जांच में शामिल किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हरियाणा में आदर्श आचार संहिता लागू है. इसके बावजूद इतने बड़े पैमाने पर शराब का ट्रक वह भी परमिट के हेरा फेरी करके ले जाने का ममला सामने आया है. Tags: Haryana Election, Haryana election 2024, Haryana police, Illegal Liquor Trader, Liquor business, Yamunanagar crime newsFIRST PUBLISHED : September 4, 2024, 06:39 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed