बारिश से उफान पर आई बूढ़ी यमुना छुट्टी की जगह यूं जान जोखिम में डाल रहे बच्चे
बारिश से उफान पर आई बूढ़ी यमुना छुट्टी की जगह यूं जान जोखिम में डाल रहे बच्चे
सहारनपुर से एक शॉकिंग वीडियो सामने आया है. इसमें कई बच्चों को उफनती बूढ़ी यमुना को क्रॉस कर स्कूल जाते देखा गया. पानी का बहाव इतना तेज था कि कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था.
भारत में इन दिनों मॉनसून अपने चरम पर है. लगभग हर इलाके में मूसलाधार बारिश हो रही है. बारिश की वजह से कई इलाकों में बाढ़ आ चुकी है. खासकर यूपी में लगभग हर साल मॉनसून के समय बाढ़ की स्थिति बन जाती है. कई नदियां खतरे के निशान के ऊपर बहने लगती हैं. इस साल भी ज्यादातर नदियां उफान पर हैं. सहारनपुर में बहने वाली बूढ़ी यमुना का स्तर खतरे के ऊपर है. लेकिन इस उफनती नदी को पार कर स्कूल जाते बच्चों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चे जान जोखिम में डालकर स्कूल जाने को मजबूर हैं. स्कूली बच्चों का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.वीडियो को बेहट क्षेत्र के रसूलपुर से मंझाडी मार्ग के बीच बूढ़ी यमुना नदी का बताया जा रहा है. यहां नदी पर बना रपटा पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त है. ऐसे में लोग अपनी जान को जोखिम में डालकर पानी में पैदल ही उतर रहे हैं. कई लोग तो इस तेज रफ़्तार पानी में अपनी बाइक और साईकिल लेकर उतर रहे हैं. पानी के बहाव की वजह से कोई भी बड़ा हादसा कभी भी हो सकता है.
नदी के पार है स्कूल
इन दिनों गांव से बहने वाली नदी का बहाव काफी तेज है. नदी के उस पार स्थित सरकारी स्कूल में गांव के कई बच्चे पढ़ते हैं. ऐसे में स्कूल जाने के लिए उनके पास दूसरा कोई रास्ता नहीं है. मज़बूरी में इन बच्चों को नदी में उतरकर ही स्कूल तक जाना पड़ रहा है. पानी का बहाव काफी तेज है. इन बच्चों में कई की उम्र काफी कम है. ऐसे में अगर बैलेंस बिगड़ा तो ये नदी के साथ बह सकते हैं. लेकिन इसके बावजूद किसी का ध्यान इसपर नहीं जा रहा है. अभी भी कई स्कूली बच्चे हर दिन नदी को पार कर स्कूल जा रहे हैं.
कई बार हो चुकी है शिकायत
उफनती नदी को पैदल पार करना लोगों के लिए मज़बूरी है. इस सम्बन्ध में पूर्व में भी ग्राम वासियों व क्षेत्रवासियों द्वारा प्रशासन को प्रार्थना पत्र देकर समाधान कराए जाने की मांग की जा चुकी है लेकिन फिर भी प्रशासन अनजान बना हुआ है. एक ओर जहां प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री द्वारा शिक्षा को लेकर कई तरह की योजनाएं बनाई जा रही हैं वहीं दूसरी और बच्चों को स्कूल जाने के लिए अपनी जान जोखिम में डालकर क्षतिग्रस्त रपटे से जाना पड़ रहा है.
Tags: Flood alert, Saharanpur news, Uttar pradesh news, Yamuna RiverFIRST PUBLISHED : August 14, 2024, 11:30 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed