सबरीमाला तीर्थयात्रियों को तोहफा फ्लाइट केबिन में नारियल ले जाने की इजाजत

Sabarimala Ayyappa Temple:

सबरीमाला तीर्थयात्रियों को तोहफा फ्लाइट केबिन में नारियल ले जाने की इजाजत
नई दिल्ली. केरल के सबरीमाला मंदिर के तीर्थयात्रियों को 20 जनवरी 2025 तक उड़ानों में केबिन बैगेज के रूप में नारियल ले जाने की इजाजत दी गई है. यह जानकारी नागरिक उड्डयन मंत्री के. राममोहन नायडू ने शनिवार को दी. सबरीमाला तीर्थयात्रा का दो महीने लंबा सीजन बीच नवंबर से शुरू होगा. नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) ने तीर्थयात्रियों को सीमित समय के लिए नारियल केबिन बैगेज में ले जाने की अनुमति दी है. मौजूदा नियमों के तहत नारियल को जलने वाली वस्तु होने के कारण केबिन बैगेज में ले जाने की अनुमति नहीं है. नायडू ने कहा, “सबरीमाला तीर्थयात्रियों के यात्रा को सुगम बनाने के लिए “मंडलम- मकराविलक्कु तीर्थ यात्रा अवधि के दौरान ‘इरुमुडी’ में नारियल को केबिन बैगेज के रूप में ले जाने की छूट दी गई है.” Tags: Kerala, Sabarimala templeFIRST PUBLISHED : October 26, 2024, 22:06 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed