शेयर बाजार में लगाना चाहती हैं 7-10 लाख रुपये फंड मैनेजर से समझें

Women investment tips; पैसा कमाना हर कोई चाहता है. महिलाएं जब सेविंग करती हैं तो आमतौर पर वे इसे आपातकाल के लिए बचाकर चलती हैं. लेकिन यदि आपातकालीन फंड के इतर आपके पास कुछ लाख रुपये हैं तो क्या आपको शेयर मार्केट में निवेश करना चाहिए? यदि हां तो कहां.. इस पर महत्वपूर्ण सलाह फंड मैनेजर अतुल मेहरा से...

शेयर बाजार में लगाना चाहती हैं 7-10 लाख रुपये फंड मैनेजर से समझें
Saving and Investment advices: महिलाएं सेविंग के मामले में तो अव्वल हैं लेकिन इन्वेस्टमेंट के मामले में नहीं. हालांकि वित्तीय मसलों पर अपनी पकड़ वह मजबूत करना चाहती हैं लेकिन कई बार जानकारी का अभाव और कई बार मौके न मिलने के चलते शेयर बाजार में निवेश उनके लिए एक अनजाने मैदान की तरह हो जाता है, जहां वे खेलना तो चाहती हैं लेकिन कूदती नहीं हैं. यदि आप भी ऐसी ही महिला हैं जिनके पास किसी प्रकार 5 से 7 लाख रुपये या 10 लाख रुपये का सरप्लस अमाउंट आ गया है, या फिर आपने सेव किया है जिसे आप शेयर बाजार में लगाना चाहती हैं, तो यह खबर आपके लिए ही है. शेयर बाजारों के लिए यह दिलचस्प समय है. पिछले हफ्ते इक्विटी सूचकांकों में गिरावट आई थी, लेकिन इस हफ्ते वे अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब रहे हैं. ऐतिहासिक मार्क को छू चुका है सेंसेक्स. हमारी सहयोगी साइटक मनी कंट्रोल से बातचीत में मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड के फंड मैनेजर अतुल मेहरा ने इस बाबत सलाह दी. वह सुझाव देते हैं कि अनिश्चितताओं को देखते हुए निवेशकों को बाजार में कैसे कदम रखना चाहिए. म्यूचुअल फंड फ्लो में भी मिले जुले रुझान हैं और अप्रैल महीने के आंकड़ों के अनुसार, लार्ज-कैप फंड फ्लो में भारी गिरावट आई है. दूसरी ओर, मार्च के पिछले महीने में लार्ज-कैप फंड फ्लो में उछाल आया था. महिलाओं और पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी ऐसी ही अधिक जानकारी के लिए आप यहां क्लिक कर सकती हैं. मेहरा बताते हैं कि स्ट्रॉन्ग मार्केट सेंटिमेंट के कारण म्यूचुअल फंड इन्वेस्टर मिड-कैप और स्मॉल-कैप सेगमेंट की ओर रुख कर रहे हैं. अगर आप 10 लाख रुपये का निवेश करना चाहती हैं, तो लार्ज-कैप को 50-60 प्रतिशत और मिड-कैप और स्मॉल-कैप सेगमेंट को 40 प्रतिशत आवंटित करें. मेहरा कहते हैं कि 4 जून को आ रहे चुनाव परिणाम के बाद लार्ज-कैप फंड फ्लो फिर से शुरू हो सकता है. इसी के साथ यह भी पढ़ें कि महिला निवेशकों को ऐसे कौन से पांच म्यूचुअल फंड हैं जिनमें निवेश करना चाहिए. बेहतर तो यह है कि किसी घटना विशेष पर तमाम अटकलें लगाने की जगह लॉन्ग टर्म एसेट अलोकेशन पर फोकस करना चाहिए. यदि चुनावों के बाद बड़ा फंड प्रवाह आता है तो बैंकिंग क्षेत्र अच्छा प्रदर्शन कर सकता है. हालांकि फिलहाल कमाई का मौसम मिला-जुला रहा है और बैंकिंग आंकड़े मजबूत देखे गए हैं. डिसक्लेमर: निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले किसी निवेश सलाहकार से अपनी जरूरतों और लक्ष्यों पर बातचीत करें. न्यूज18 हिन्दी डिजिटल पर यह लेख केवल प्राथमिक जानकारी के लिए लिखा गया है. यहां दी गई राय एक्सपर्ट की निजी राय है. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है. Tags: Investment tips, Mutual fund, Nifty, Sensex, Women's FinanceFIRST PUBLISHED : May 17, 2024, 14:16 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed