दोगुना मुनाफा कमाने के बाद यह कंपनी जुटा रही 180 करोड़ चढ़ेंगे शेयरों के भाव
Rajoo Engineers Ltd : प्लास्टिक प्रोडक्ट बनाने वली कंपनी राजू इंजीनियर्स लिमिटेड ने बाजार से 180 करोड़ रुपये जुटाने के लिए क्यूआईपी जारी की है. कंपनी का मकसद इन पैसों का इस्तेमाल अपने कारोबार को विस्तार देने का है. इस खबर के बाद कंपनी के शेयरों में लगातार तेजी दिख रही है.
