जेन स्‍ट्रीट ने लौटाए 4843 करोड़ रुपये किसके खाते में जाएगा पैसा

Jane Street vs SEBI : बाजार नियामक सेबी के आदेश के बाद ट्रेडिंग से प्रतिबंधित की गई अमेरिकी कंपनी जेन स्‍ट्रीट ने सारे पैसे लौटा दिए हैं. सेबी ने कहा था कि कंपनी को गलत तरीके से कमाए गए पैसों को एस्‍क्रो अकाउंट में जमा कराने होंगे, जो जेन स्‍ट्रीट ने जमा करा दिए हैं.

जेन स्‍ट्रीट ने लौटाए 4843 करोड़ रुपये किसके खाते में जाएगा पैसा