Coronavirus: देश में क्यों बढ़ रहे हैं कोरोना संक्रमण के मामले एक्सपर्ट ने बताई ये बड़ी वजह

Coronavirus, Omicron, Corona Cases: कोरोना के सबटाइप BA5 को लेकर एक्सपर्ट ने कहा- घबराने जैसे हालात नहीं हैं. उपस्वरूप बीए.5 तेजी से फैलता है लेकिन यह अधिक घातक नहीं है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘ नमूनों के नतीजों से पता चला है कि उपस्वरूप बीए.5 धीरे-धीरे बीए.2 की जगह ले रहा है.’’

Coronavirus: देश में क्यों बढ़ रहे हैं कोरोना संक्रमण के मामले एक्सपर्ट ने बताई ये बड़ी वजह
मुंबई: कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमित लोगों के नमूनों के जीनोम अनुक्रमण (genome sequencing) से पता चला है कि ओमीक्रोन के उपस्वरूप बीए.4 और बीए.5 के कारण इस साल की शुरुआत में संक्रमण के मामलों में वृद्धि दर्ज की गई. राज्य स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. विशेषज्ञों के मुताबिक, राज्य में संक्रमण के मामलों में हालिया वृद्धि के लिए वायरस का उपस्वरूप बीए.5 जिम्मेदार रहा. निदेशक (स्वास्थ्य सेवाएं) सिद्धार्थ नियोगी ने कहा, ‘‘पश्चिम बंगाल में हम संक्रमण की पुष्टि वाले नमूनों का जीनोम अनुक्रमण कर रहे हैं. कुछ में ओमीक्रोन का उपस्वरूप बीए.4 और बीए.5 पाया गया है. हालांकि, घबराने जैसे हालात नहीं हैं. उपस्वरूप बीए.5 तेजी से फैलता है लेकिन यह अधिक घातक नहीं है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘ नमूनों के नतीजों से पता चला है कि उपस्वरूप बीए.5 धीरे-धीरे बीए.2 की जगह ले रहा है.’’ इस बीच, बेलियाघाट स्थित ‘आईडी एंड बीजी’ अस्पताल में सूक्ष्मजीव विज्ञान विभाग की सहायक प्रोफेसर खेया मुखर्जी ने बंगाल में संक्रमण के मामलों में हालिया वृद्धि के लिए उपस्वरूप बीए.5 को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि राज्य में अगले कुछ सप्ताह में संक्रमण के मामलों में और अधिक वृद्धि हो सकती है क्योंकि उपस्वरूप बीए.2 की तुलना में उपस्वरूप बीए.5 बेहद तेजी से फैलता है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Coronavirus, Omicron, West bengalFIRST PUBLISHED : June 30, 2022, 20:49 IST