कल से देशभर में सिंगल यूज प्‍लास्टिक बैन कैट ने व्‍यापारियों से की ये अपील

कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी सी भरतिया और राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने यह अपील करते हुए कहा कि देश के 40 हजार से अधिक व्यापार संगठनों की सहायता से देश भर में कल 1 जुलाई से एक महीने का व्यापक जागरूकता अभियान देश भर के व्यापारियों के बीच चलाए जाने और आदेश का पालन करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा.

कल से देशभर में सिंगल यूज प्‍लास्टिक बैन कैट ने व्‍यापारियों से की ये अपील
नई दिल्‍ली. देश में कल से लागू होने वाले सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध के मद्देनजर, कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट ) ने देश भर के व्यापारियों को और उनके कर्मचारियों द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंध के आदेशों के नियमों का पालन करने और सिंगल यूज प्लास्टिक के किसी भी उपयोग को हतोत्साहित करने की सलाह दी है. कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी सी भरतिया और राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने यह अपील करते हुए कहा कि देश के 40 हजार से अधिक व्यापार संगठनों की सहायता से देश भर में कल 1 जुलाई से एक महीने का व्यापक जागरूकता अभियान देश भर के व्यापारियों के बीच चलाए जाने और आदेश का पालन करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा. उन्होंने व्यापारियों से अपील की कि वे प्लास्टिक की थैलियों का उपयोग न करें जिनका उपयोग अब तक सामान की पैकिंग या डिलीवरी में किया जाता था. उन्होंने यह भी सलाह दी है कि व्यापारियों को किसी भी ऐसे उत्पाद की डिलीवरी नहीं लेनी चाहिए जिसमें सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग हो और निर्माताओं से एकल उपयोग प्लास्टिक में किसी भी उत्पाद की डिलीवरी न करने की भी अपील की. भरतिया और खंडेलवाल ने सरकार से उन हजारों निर्माण इकाइयों के पुनर्वास की योजना बनाने की अपील की है जो सिंगल यूज प्लास्टिक में लगी हुई थीं ताकि रोजगार नष्ट न हो और वे इकाइयां बैंकों और वित्तीय संस्थानों से लिए गए ऋण को चुकाना जारी रख सकें. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Confederation of All India Traders, Single use PlasticFIRST PUBLISHED : June 30, 2022, 20:48 IST