तत्काल टिकट का नया नियम तो धांसू है यार! बिहार के लिए भी खाली मिल रही सीट
Tatkal Ticket New Rule : रेलवे ने 1 जुलाई से तत्काल टिकट बुक करने के लिए नया नियम लागू किया था, जिसका असर अब दिखने लगा है. नए नियम के तहत बिना आधार ऑथेंटिकेशन के अब टिक की बुकिंग नहीं होगी. यही वजह है कि अब बिहार जैसे व्यस्त रूट पर भी सीटें खाली दिख रही हैं.
