छठ पर बिहार की ट्रेनों में नो रूम! तत्काल का भरोसा नहीं अपनाइए ये जुगाड़!
छठ पर बिहार की ट्रेनों में नो रूम! तत्काल का भरोसा नहीं अपनाइए ये जुगाड़!
बिहार जाने वाली ट्रेनों में टिकटों की मारामारी कोई नहीं बात नहीं है. ऐसे में छठ-दिवाली पर ट्रेनों में नो-रूम कोई नई बात नहीं है. लेकिन, आपके पास एक जुगाड़ अब उपलब्ध है.
दिवाली-छठ के लिए दिल्ली और देश के अन्य इलाकों से बिहार जाने वाली ट्रेनों में अभी से ‘नो रूम’ है. यानी सभी प्रमुख ट्रेनों में टिकट फुल है. अब टिकट मिलने की कोई गुंजाइश नहीं दिख रही है. अधिकतर ट्रेनों में 25 अक्टूबर से 5 नवंबर के बीच हर क्लास में रिग्रेट आ रहा है. इस साल एक नंवबर को दिवाली और 7-8 नवबंर को छठ है. इन दोनों त्योहारों पर बड़ी संख्या में बिहार के लोग अपने होम टाउन जाना चाहते हैं. ऐसे में तमाम ट्रेनों में टिकट का हाल बुरा है. बुकिंग शुरू होने की तारीख के दिन ही इन ट्रेनों में मिनटों में टिकट फुल हो गया था.
तमाम ऐसे लोग हैं जो इतना पहले यात्रा की योजना नहीं बना पाते हैं. इतना ही नहीं और भी लोग हैं जो 120 दिन पहले टिकट कराना भूल गए. अब इन लोगों के सामने टिकट हासिल करने का एक ही विकल्प है तत्काल टिकट. लेकिन, तत्काल बुकिंग को लेकर अलग ही भसड़ रहती है. जब ट्रेनों में टिकट की इतनी मारामारी है तो तत्काल टिकट बुक करना भी आसान नहीं होगा.
यात्रा से 30 दिन पहले बुकिंग
ऐसे में आपके पास एक विकल्य या जुगाड़ है. दरअसल, भारतीय रेलवे कुछ समय से ट्रेनों में वेटिंग टिकट खत्म करने के लिए क्लोन ट्रेनों का कंसेप्ट लेकर आई है. इसके तरह बिहार की प्रमुख ट्रेनों का क्लोन चलाया जा रहा है. इन ट्रेनों में यात्रा की तारीख से केवल 30 दिन पहले टिकटों की बुकिंग शुरू होती है.
उदाहरण के तौर पर नई दिल्ली से दरभंगा और बरौनी के लिए हर रोज दो क्लोन ट्रेनें चलती हैं. इनका नंबर है 02570 नई दिल्ली-दरभंगा स्पेशल और 02564 नई दिल्ली-बरौनी स्पेशल. इन दोनों ट्रेनों में अगर रविवार को बुकिंग कराएंगे तो अधिकतम 13 अगस्त तक के लिए टिकट बुक होगा. ऐसे में आप थोड़ा सचेत रहेंगे तो दिवाली-छठ के मौके पर इन ट्रेनों में आप बुकिंग ट्राई कर सकते हैं. इनमें कंफर्म टिकट मिलने का चांस 100 फीसदी होता है. हालांकि इन ट्रेनों का किराया नॉर्मल एक्सप्रेस ट्रेनों की तुलना में कुछ ज्यादा है.
रेलवे इस वक्त करीब 40 क्लोन ट्रेनों का संचालन कर रहा है. इसमें 12 तो केवल दिल्ली और बिहार के विभिन्न स्टेशनों के बीच संचालित है. इसके अलावा अन्य स्टेशनों से दिल्ली होते हुए बिहार से आगे जाने वाली भी कई ट्रेनें हैं. इमसें अमृतसर से न्यूजलपाईगुड़ी तक चलने वाली भी कई ट्रेनें हैं. आप अपने गंतव्य स्टेशन से हिसाब से अभी से इन ट्रेनों का चयन कर लें और बुकिंग शुरू होने के दिन पूरी तरह तैयार रहें. सुबह आठ बजते ही पेमेंट करें और 100 फीसदी कंफर्म टिकट पाएं.
Tags: Bihar new train, Indian railwayFIRST PUBLISHED : July 14, 2024, 14:13 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed