क्या वंदेभारत स्लीपर का स्टाफ अलग होगा या सामान्य ट्रेन वाले ही होंगे
क्या वंदेभारत स्लीपर का स्टाफ अलग होगा या सामान्य ट्रेन वाले ही होंगे
Vande Bharat sleeper train Guwahati to Kolkata - गुवाहाटी-कोलकाता रूट पर पहली स्लीपर वंदेभारत ट्रेन जल्द ही चलने वाली है. यह ट्रेन मौजूदा वंदेभारत सिटिंग से अलग होगी. क्योंकि ओवर नाइट जर्नी सफर होगा. यहां पर सवाल उठता है कि इस ट्रेन का स्टाफ, लोको पायलट, टीटी और कैटरिंग स्टाफ क्या अगल होगा या मेल एक्सप्रेस वाला ही होगा? क्या किसी स्टाफ को अलग ट्रेनिंग दी गयी है. वो कौन सा स्टाफ है और किस तरह की ट्रेनिंग दी गयी है? यहां जानें-