अरेकेवल कुंभ ही क्यों जब वाराणसी-अयोध्या है IRCTC के किफायती पैकेज में
अरेकेवल कुंभ ही क्यों जब वाराणसी-अयोध्या है IRCTC के किफायती पैकेज में
Indian railway- इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) कुंभ के साथ तीन प्रमुख तीर्थ स्थानों के भ्रमण के लिए महाकुंभ पुण्यश्रेत्र यात्रा के लिए पैकेज लांच किया है. इसमें प्रयागराज के अलावा वाराणसी और अयोध्या शामिल हैं.