Indian Railways: मुंबई सेंट्रल जाने वाली इन खास ट्रेनों में रेलवे ने किए बड़े बदलाव जानें सबकुछ
Indian Railways: मुंबई सेंट्रल जाने वाली इन खास ट्रेनों में रेलवे ने किए बड़े बदलाव जानें सबकुछ
Indian Railways: उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railway) की ओर से जहां पहले ही उदयपुर-बांद्रा टर्मिनस, पुणे-जयपुर, मुंबई-हिसार, मुंबई-जयपुर और बांद्रा टर्मिनस-उदयपुर, उदयपुर -मैसूरू और एरणाकुलम-अजमेर रेलसेवाओं के मार्ग में परिवर्तन और जयपुर-बान्द्रा टर्मिनस को रद्द करने की घोषणा की है. वहीं, अब नई दिल्ली-मुम्बई सेंट्रल और निजामुद्दीन-मुम्बई सेंट्रल ट्रेनों की डायवर्ट रूट से संचालित करने का ऐलान किया है.
नई दिल्ली. अगर आप मुंबई के लिए सफर का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए यह काम की खबर हो सकती है. दरअसल, गुजरात के रतलाम-गोधरा रेलखंड (Ratlam-Godhra Railway Section) के दाहोद (Dahod) के पास बीती रात रविवार-सोमवार को मालगाड़ी के पटरी पर से उतरने की वजह से रेल यातायात बुरी तरह से प्रभावित है. इस हादसे की वजह से खासकर दिल्ली-मुंबई रेल लाइन (Delhi-Mumbai Rail Line) पर संचालित ट्रेनों की आवाजाही लगातार बाधित है. इस वजह से मुंबई जाने वाली ट्रेनों को रद्द करने से लेकर डायवर्ट करने का निर्णय लिया जा रहा है.
Indian Railways: मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरने पर मुंबई रेल रूट प्रभावित, ये ट्रेनें कैंसिल, कई में हुआ बड़ा बदलाव, जानें सबकुछ
इस कड़ी में उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railway) ने अब कई और ट्रेनों को डायवर्ट रूट से परिचालित करने का निर्णय लिया है. एनडब्लूआर की ओर से जहां पहले ही उदयपुर-बांद्रा टर्मिनस, पुणे-जयपुर, मुंबई-हिसार, मुंबई-जयपुर और बांद्रा टर्मिनस-उदयपुर, उदयपुर -मैसूरू और एरणाकुलम-अजमेर रेलसेवाओं के मार्ग में परिवर्तन और जयपुर-बान्द्रा टर्मिनस को रद्द करने की घोषणा की है. वहीं, अब नई दिल्ली-मुम्बई सेंट्रल और निजामुद्दीन-मुम्बई सेंट्रल ट्रेनों की डायवर्ट रूट से संचालित करने का ऐलान किया है.
मार्ग परिवर्तित रेलसेवायें
1. ट्रेन संख्या 12952, नई दिल्ली-मुम्बई सेंट्रल रेलसेवा जो दिनांक 18.07.22 को नई दिल्ली स्टेशन से संचालित हुई है, वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया चित्तौडगढ़-अजमेर-पालनपुर-अहमदाबाद-वडोदरा होकर संचालित होगी.
2. ट्रेन संख्या 12954, निजामुद्दीन-मुम्बई सेंट्रल रेलसेवा जो दिनांक 18.07.22 को निजामुद्दीन स्टेशन से संचालित हुई है. वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया चित्तौडगढ़-अजमेर-पालनपुर-अहमदाबाद-वडोदरा होकर संचालित होगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Indian railway, Indian Railway news, Indian Railways, Irctc, North Western Railway, Western RailwayFIRST PUBLISHED : July 18, 2022, 20:11 IST