कोबरा सांप ने रोकी शहर में पानी की सप्लाई मच गई अफरातफरी कांपते रहे कर्मचारी
कोबरा सांप ने रोकी शहर में पानी की सप्लाई मच गई अफरातफरी कांपते रहे कर्मचारी
Kota News: कोटा में दहशत के पर्याय बन चुके कोबरा सांप ने अब शहर की पानी सप्लाई रोक दी. शहर के अकेलगढ़ वाटर फिल्टर प्लांट में कोबरा सांप घुस जाने से वहां अफरातफरी मच गई. इसके कारण करीब दो घंटे तक प्लांट बंद रहा और शहर के कई इलाकों में पानी की सप्लाई नहीं हो पाई.
कोटा. कोचिंग सिटी कोटा में कोबरा सांपों की दहशत दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. अब एक कोबरा सांप ने शहर के कई इलाकों की पेयजल सप्लाई ठप कर दी. यहां अकेलगढ़ वाटर फिल्टर प्लांट में कोबरा सांप घुस गया और पैनल बॉक्स पर जाकर बैठ गया. पैनल बॉक्स पर कोबरा सांप को बैठे देखकर कर्मचारियों की सिटी-पिट्टी गुम हो गई. कोबरा करीब दो घंटे तक वहां फन ताने बैठा रहा. बाद में स्नेक कैचर ने उसे पकड़कर जंगल में छोड़ा. तब जाकर कर्मचारी पानी की सप्लाई कर पाए.
जानकारी के अनुसार कोटा में भारी भरकम ब्लैक कोबरा सांप ने वाटर प्लांट में पहुंचकर ऐसी दहशत मचाई की हजारों घरों में करीब दो-तीन घंटे तक पानी की सप्लाई ठप हो गई. कोचिंग सिटी में यह घटना शुक्रवार को सामने आई. दरअसल कोटा के अकेलगढ़ वाटर फिल्टर प्लांट में कोबरा घुस जाने से वहां अफरातफरी मच गई. यह कोबरा सांप वाटर फिल्टर प्लांट के 11 केवी लाइन के पैनल बॉक्स पर जाकर बैठ गया. वहीं से प्लांट को चालू किया जाता है. लेकिन प्लांट को चालू करने आए कर्मचारियों ने जब वहां सांप को देखा तो वे मारे डर के कांपने लग गए.
करीब 5 फीट लंबा था कोबरा सांप
उसके बाद कर्मचारी प्लांट से बाहर आ गए. बाद में स्नेक कैचर गोविंद शर्मा को इसकी सूचना दी गई. सूचना पर गोविंद शर्मा मौके पर पहुंचे और करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत कर 5 फीट लंबे इस कोबरा सांप को पकड़ा. तब तक कई इलाकों में पानी की सप्लाई नहीं हो सकी. प्लांट के कर्मचारी ने बताया कि कोबरा सांप के चलते करीब 2 घंटे तक वाटर प्लांट बंद रहा.
कोबरा को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा
स्नेक कैचर गोविंद शर्मा ने बताया कि पंप हाउस में घुसे कोबरा सांप को रेस्क्यू कर उसे जंगल में छोड़ दिया गया है. कोटा के आसपास जंगल होने के कारण यहां आए दिन सांप और जंगली छिपकली समेत कई जंगली जीव घरों में घुस जाते हैं. वहीं चंबल नदी से निकलकर कई बार मगरमच्छ भी आबादी इलाके में आ जाते हैं. बारिश के मौसम में नमी के कारण सांप सूखी जगह की तलाश में रहते हैं. लिहाजा वे घरों में या फिर वाहनों में भी घुस जाते हैं.
Tags: Cobra snake, Kota news, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : September 28, 2024, 09:07 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed