अयोध्या से सीधे भगवान राम की ससुराल जनकपुर के लिए ट्रेन आप कर लो तैयारी
Ayodhya Janakpur nepal Train News- भारतीय रेलवे भगवान राम के भक्तों को सौगात देने जा रहा है. अयोध्या से सीधा जनकपुर नेपाल तक ट्रेन चलाई जाएगी, जिससे श्रद्धालु सुविधाजनक तरीके से जनकपुर जा सकें. अभी तक कोई रेगुलर ट्रेन जनकपुर तक नहीं चलती है.
