तत्काल में विंडो टिकट लेने का पुराना तरीका भूल जाइए रेलवे ने लिया बड़ा फैसला

भारतीय रेलवे ने तत्‍काल टिकट के दौरान दलालों पर लगाम लगाने के लिए विंडो तत्‍काल टिकट पर बड़ा फैसला किया है. बुकिंग के दौरान यात्री के पास ओटीपी आएगा, जिसको विंडो पर बैठे क्‍लर्क को बताना होगा. इसके बाद टिकट बुकिंग होगी. इसका पायलट प्रोजेक्‍ट पूरा हो चुका है.

तत्काल में विंडो टिकट लेने का पुराना तरीका भूल जाइए रेलवे ने लिया बड़ा फैसला