सैनिक स्‍कूल: बच्चों के एडमिशन के साथ बनाइए अपना करियर ये ऑफर बदलेंगे जिंदगी

Sainik School Admission & Jobs Offer: बिहार के गोपालगंज सैनिक स्कूल के साथ जम्मू और कश्मीर के नगरोटा सैनिक स्कूल ने कॉन्ट्रैक्चुअल पदों पर भर्ती निकाली हैं. गोपालगंज स्कूल में लाइब्रेरियन और लोअर डिविजन क्लर्क के दो पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं. वहीं, सैनिक स्कूल नगरोटा ने आर्ट मास्टर और नर्सिंग सिस्टर (महिला) के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इसके अलावा, देश के सभी सैनिक स्‍कूल में बच्‍चों के एडम‍िशन की प्रक्रिया भी जारीर है.

सैनिक स्‍कूल: बच्चों के एडमिशन के साथ बनाइए अपना करियर ये ऑफर बदलेंगे जिंदगी