कश्मीर से कन्याकुमारी तक आज कहां गिरे और बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम
कश्मीर से कन्याकुमारी तक आज कहां गिरे और बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम
जम्मू-कश्मीर और गोवा समेत कुछ राज्यों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें मामूली रूप से बढ़ी हैं. वहीं, बिहार, छत्तीसगढ़, कर्नाटक और केरल समेत कुछ प्रदेशों में भाव घटे हैं.
नई दिल्ली. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें स्थिर होकर कारोबार कर रही हैं. इस बीच देश में ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के नए दाम जारी कर दिए गए हैं. देश के कुछ राज्यों व शहरों में ईंधन के दाम बढ़े हैं जबकि कुछ प्रदेशों में कीमतें घटी हैं. देश में हर रोज सुबह 6 बजे सरकारी तेल कंपनियां ईंधन के नए दाम जारी करती हैं. हालांकि, पेट्रोल डीजल के दामों में होने वाले उतार-चढ़ाव अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रूड ऑयल की कीमत के आधार पर निर्धारित की जाती हैं. असम, अरुणाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और गोवा समेत कुछ राज्यों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें मामूली रूप से बढ़ी हैं. वहीं, बिहार, छत्तीसगढ़, कर्नाटक और केरल समेत कुछ प्रदेशों में भाव घटे हैं. देश के अलग-अलग राज्यों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें भी अलग अलग होती हैं. यह इसलिए क्योंकि पेट्रोल और डीजल को जीएसटी के दायरे से बाहर रखा गया है. ईंधन पर राज्य सरकारें अपने मुताबिक टैक्स यानी वैट और अन्य कर लगाती हैं.
ये भी पढ़ें- मात्र 18 हजार रुपये में करें खाटू श्याम से लेकर वैष्णो देवी तक के दर्शन, IRCTC लेकर आया 11 दिनों का टूर पैकेज, जानिए बुकिंग डिटेल
महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें
– राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये और डीजल की कीमत 87.62 रुपये प्रति लीटर बनी हुई है.
– मुंबई में पेट्रोल की कीमत 104.21 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 92.15 रुपये प्रति लीटर बनी हुई है.
– कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 103.94 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.76 रुपये प्रति लीटर बनी हुई है.
– चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.75 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 92.34 रुपये प्रति लीटर बनी हुई है.
प्रमुख शहरों में पेट्रोल- डीजल की ताजा कीमत
नोएडा: पेट्रोल 94.81 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.94 रुपये प्रति लीटर
गुरुग्राम: पेट्रोल 95.18 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.03 रुपये प्रति लीटर
चंडीगढ़: पेट्रोल 94.22 रुपये प्रति लीटर और डीजल 82.38 रुपये प्रति लीटर
हैदराबाद: पेट्रोल 107.39 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.63 रुपये प्रति लीटर
जयपुर: पेट्रोल 104.86 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.34 रुपये प्रति लीटर
पटना: पेट्रोल 105.16 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.03 रुपये प्रति लीटर
लखनऊ: पेट्रोल 94.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.74 रुपये प्रति लीटर
SMS के जरिये पता करें पेट्रोल-डीजल की कीमत
अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के ताज़ा रेट आप एसएसएस के जरिए भी पता कर सकते हैं. अगर आप इंडियन ऑयल के कस्टमर हैं तो आपको RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. अगर आप BPCL के कस्टमर हैं तो RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेजकर पेट्रोल-डीजल के नए दाम की जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं, अगर आप HPCL के कस्टमर हैं तो HP Price लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर पेट्रोल और डीजल के दाम पता कर सकते हैं.
Tags: Business news in hindi, Petrol and diesel, Petrol diesel price, Petrol New RateFIRST PUBLISHED : May 4, 2024, 07:56 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed