तेजी का उठाना है फायदा मोमेंटम इंडेक्स फंड में करें निवेश सालभर 60% रिटर्न
तेजी का उठाना है फायदा मोमेंटम इंडेक्स फंड में करें निवेश सालभर 60% रिटर्न
Investment Tips : सेंसेक्स ने एक दिन पहले ही 83 हजार का ऑल टाइम लेवल छुआ है और आगे भी इसमें तेजी बनी रहने की संभावना है. अगर आप भी बिना जोखिम उठाए बाजार की इस तेजी का फायदा उठाना चाहते हैं तो मोमेंटम फंड में निवेश करें, जहां सालभर में 60 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न मिला है.
नई दिल्ली. शेयर बाजार लगातार नए रिकॉर्ड बना रहा है. कुछ शेयरों ने अपनी वृद्धि में दूसरों को पीछे छोड़ दिया है. यह तेजी स्मार्ट बीटा फंड जैसे रणनीति वाले उत्पादों के माध्यम से बाजार की गति को भुनाने का अवसर पैदा करती है. अगर आपको भी ऐसे ही किसी फंड का इंतजार है तो 11 सितंबर को बाजार में आए एक नए एनएफओ में पैसे लगा सकते हैं. इसमें 25 सितंबर तक निवेश करने का मौका है. एनएसई डेटा से पता चलता है कि वित्त वर्ष 2024 में रिटर्न के मामले में ब्रॉड बेस्ड निफ्टी 50 ने रणनीति आधारित सूचकांकों से कम प्रदर्शन किया. वहीं, निफ्टी 50 ने 31% का रिटर्न दिया है. कुछ रणनीति-आधारित इंडेक्स जैसे निफ्टी 500 वैल्यू 50 ने 65% का रिटर्न दिया तो निफ्टी अल्फा 50 ने 61% मुनाफा कराया और निफ्टी 100 अल्फा 30 ने 67% रिटर्न दिया है.
दिलचस्प बात यह है कि निफ्टी लो वोलैटिलिटी 50, निफ्टी 100 लो वोलैटिलिटी 30 और निफ्टी क्वालिटी लो वोलैटिलिटी 30 ने ब्रॉड-बेस्ड इंडेक्स की तुलना में कम उतार-चढ़ाव के साथ निफ्टी 50 की तुलना में अधिक रिटर्न दिया. स्मार्ट बीटा फंड गति, अस्थिरता, क्वालिटी और मूल्य रणनीतियों का उपयोग करके स्टॉक का चयन करते हैं.
ये भी पढ़ें – 60 हजार रुपये से भी कम के बजट में घूमिए थाईलैंड, खाना-पीना-रहना सब फ्री, कपल के तो आ जाएंगे मजे
25 सितंबर तक लगाएं पैसा
निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड का निप्पॉन इंडिया निफ्टी 500 मोमेंटम 50 इंडेक्स फंड एनएफओ 11 सितंबर को खुला है और 25 सितंबर, 2024 को बंद होगा. ‘कम कीमत पर खरीदें, ऊंची कीमत पर बेचें’ रणनीति एक पारंपरिक रणनीति के बजाय निफ्टी 500 मोमेंटम 50 इंडेक्स निवेशकों को ज्यादा भाव पर खरीदें और ज्यादा भाव पर बेचें की रणनीति का उपयोग करके मध्यम से लंबी अवधि में धन बनाने का अवसर देता है.
मोमेंटम फैक्टर सबसे अहम
ब्लू लेक कैपिटल मैनेजमेंट के विशाल आहूजा कहते हैं कि यह पैसिव निवेश की विशेषताओं को जोड़ता है. इसमें नियम आधारित होना और मोमेंटम फैक्टर जैसे तकनीकी कारकों का उपयोग करके एक्टिव निवेश के साथ चयन किया जाता है. निप्पॉन इंडिया निफ्टी 500 मोमेंटम 50 इंडेक्स फंड निफ्टी 500 मोमेंटम 50 टीआरआई को ट्रैक करता है, जिसमें अस्थिरता के लिए समायोजित छह और 12 महीने के मूल्य रिटर्न के आधार पर उच्चतम गति स्कोर वाले शीर्ष 50 स्टॉक शामिल हैं. इसके सूचकांक में 13 सेक्टर के स्टॉक शामिल हैं, जबकि हर साल जून और दिसंबर में इनका पुनर्गठन किया जाता है.
शेयर गिरवी रखने वाली कंपनियों से दूरी
मोमेंटम इंडेक्स फंड को नियंत्रित करने का सबसे अहम फॉर्मूला यह है कि इंडेक्स में कम तरलता वाले स्टॉक शामिल नहीं हैं. ऐसी कंपनियां जहां प्रमोटरों के गिरवी स्टॉक 20% से अधिक हैं और गैर एफएंडओ स्टॉक 20% से अधिक ट्रेडिंग डे में सर्किट लगाते हैं, वे भी इससे बाहर होते हैं. यही वजह है कि निवेशकों को सुरक्षा मिलती है और बेहतर रिटर्न की भी गुंजाइश रहती है.
Tags: Business news, Investment and return, Mutual fund investorsFIRST PUBLISHED : September 13, 2024, 11:09 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed