इंडिगो ने लैंडिंग में की जल्‍दबाजी या AI के टेकऑफ में हुई देरी किसकी गलती

मुंबई एयरपोर्ट पर दो विमान आपस में टकराते-टकराते बच गए. इस घटना में सैकड़ों मुसाफिरों की जिंदगी दांव पर लग गई. इस घटना के लिए कौन था असल जिम्‍मेंदार, जानने के लिए पढ़ें आगे... 

इंडिगो ने लैंडिंग में की जल्‍दबाजी या AI के टेकऑफ में हुई देरी किसकी गलती
Mumbai Airport: करीब 240 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ रहे दो विमान अचानक एक ही रन-वे पर आ गए. दोनों विमान आपस में टकराते, इससे पहले एक विमान हवा में उड़ान भर गया और चंद सेकेंड के फासले से सैकड़ों मुसाफिरों की जिंदगी बच गई. यह घटना मुंबई एयरपोर्ट पर शनिवार सुबह करीब छह बजे की है. इस घटना के संज्ञान में आने के बाद डायरेक्‍टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. सूत्रों के अनुसार, डीजीसीए की यह जांच में तीन पहलुओं पर आधारित है. पहला- एयर इंडिया के पायलट ने टेकऑफ में देरी की. दूसरा – इंडिगो के पायलट ने लैंडिंग में जल्‍दबाजी की. तीसरा- एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) से दोनों फ्लाइट के बीच लैंडिंग-टेकऑफ के समयांतराल की गणना करने में चूक हो गई. अब इन तीनों में असल चूक किससे हुई, इसका सच डीजीसीए की जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद ही हो सकेगा. फिलहाल, डीजीसीए ने दोनों पायलट और एटीसी के बीच हुए संवाद को अपने कब्‍जे में ले लिया है. एक ही रन-वे पर दो विमानों का आना सही या गलत? एविएशन एक्‍सपर्ट के अनुसार, एक ही रन-वे से विमानों की लैंडिंग और टेकऑफ कराना एक सामान्‍य प्रैक्टिस है. हां, सुरक्षा के मद्देनजर एटीसी दोनों विमानों के बीच समुचित समयारांत रखता है. मुंबई एयरपोर्ट सहित दुनिया के सभी व्‍यस्‍त एयरपोर्ट पर यह प्रैक्टिस है कि जैसे ही एक विमान के टायर रन-वे को छोड़ते हैं, उसके चंद सेकेंड बाद, लैंडिेग करने वाला एयरक्राफ्ट रन-वे पर टचडाउन करता है. मुंबई एयरपोर्ट पर टेकऑफ और लैंडिंग के बीच का यह समयांतराल करीब 40 से 45 सेकेंड का है. यानी हर 45 सेकेंड में एक एयरक्राफ्ट टेकऑफ करता है और दूसरा एयरक्राफ्ट लैंड करता है. Tags: Air india, Airport Diaries, Airport Security, Aviation News, Indigo Airlines, Mumbai airportFIRST PUBLISHED : June 9, 2024, 14:44 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed