COVID-19: महाराष्ट्र में जुलाई में नए मामले कम होने के बावजूद मौतें हुईं ज्यादा
COVID-19: महाराष्ट्र में जुलाई में नए मामले कम होने के बावजूद मौतें हुईं ज्यादा
1 जुलाई से 15 जुलाई के बीच महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 38,709 नए मामले सामने आए हैं. जबकि इसी दौरान पूरे जून में दर्ज की गई मौतों की तुलना में अब तक 90 से ज्यादा मौतें दर्ज की जा चुकी हैं.
हाइलाइट्समहाराष्ट्र में जुलाई में कोरोना के नए मामले कम होने के बावजूद मौतें ज्यादागंभीर बीमारी से ग्रस्त मरीज तीन या चार सप्ताह बाद तोड़ देते हैं दम मरने वाले अधिकांश लोग वृद्ध, मधुमेह और उच्च रक्तचाप जैसी बीमारियों से पीड़ित
मुंबई. महाराष्ट्र में जुलाई महीने के पहले पखवाड़े में कोरोनोवायरस के नए संक्रमण के मामलों की दैनिक संख्या में गिरावट आई, इसके बावजूद आंकड़ों से पता चलता है कि मरने वालों की संख्या बढ़ी है. जनवरी 2022 में ऑमिक्रॉन वेरिएंट के कारण मामले बढ़े थे और पूरे महीने में कोरोना संक्रमण के 10,37,080 नए मामले सामने आए. फरवरी में यह संख्या गिरकर 1,44,596 हो गई और बाद में मई में केवल 9,354 नए मामले सामने आने के साथ इसमें भारी गिरावट आई.
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जून में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में तेजी आई. इस महीने में महाराष्ट्र में कोरोना के 89,028 नए संक्रमणों के अलावा 66 लोगों की मौत हुई. जबकि केवल 1 जुलाई से 15 जुलाई के बीच महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 38,709 नए मामले सामने आए हैं. जबकि इसी दौरान पूरे जून में दर्ज की गई मौतों की तुलना में अब तक 90 से ज्यादा मौतें दर्ज की जा चुकी हैं.
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक 15 जुलाई तक महाराष्ट्र में कोरोना के 16,000 एक्टिव केस थे. राज्य के स्वास्थ्य निगरानी अधिकारी डॉ. प्रदीप आवटे ने कहा कि कई बार गंभीर बीमारी से ग्रस्त मरीज तीन या चार सप्ताह के बाद दम तोड़ देते हैं. इसलिए किसी महीने में मौतों के मामलों में वृद्धि हो सकती है. जबकि दक्षिण मुंबई के सरकारी सेंट जॉर्ज अस्पताल में एक कोविड सेंटर के डॉ. सुनील भाईसारे ने कहा कि उनके केंद्र में जिन लोगों की मौत दर्ज की गई, उनमें अधिकांश लोग वृद्ध, मधुमेह रोगी और उच्च रक्तचाप जैसी बीमारियों से पीड़ित थे.
बीते 24 घंटे में मिले कोरोना के 20,528 नए मरीज़, 49 लोगों की मौत; एक्टिव केस की संख्या हुई 1,43,449
आवटे ने कहा कि राज्य में कोविड-19 के लगभग 80-85 प्रतिशत मामले बीए.2.38 और बीए.2 सब-वेरिएंट के हैं. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में BA.4 और BA.5 रोगियों की संख्या 113 है और BA.2.75 रोगियों की संख्या 40 है. ये तीनों कोरोना के वेरिएंट ऑमिक्रॉन के सब वेरिएंट हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Covid-19 Case, Covid-19 Death, MaharashtraFIRST PUBLISHED : July 17, 2022, 10:53 IST