ऑटो और रियल एस्‍टेट सेक्‍टर से बनाना है पैसा तो 28 नवंबर तक है मौका

Investment Opportunity : अगर आप भी निवेश का अवसर खोज रहे, जहां जोखिम कम और मुनाफा ज्‍यादा हो तो 14 नवंबर को लांच हुए एनएफओ में पैसे लगा सकते हैं. यह एनएफओ रियल एस्‍टेट और ऑटो सेक्‍टर की तेजी का फायदा उठाकर आपको तगड़ा रिटर्न दिलाएगा.

ऑटो और रियल एस्‍टेट सेक्‍टर से बनाना है पैसा तो 28 नवंबर तक है मौका
नई दिल्‍ली. भारत का रियल एस्‍टेट और ऑटो सेक्‍टर अभी उफान पर है और अगर आप भी इन दोनों सेक्‍टर से पैसा बनाना चाहते हैं तो 28 नवंबर तक अच्‍छा मौका है. निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड ने पैसिव स्पेस में दो नए फंड्स लॉन्च करने की घोषणा की है. ये नए फंड ऑफर (एनएफओ) ऑटो और रियल्टी थीम पर आधारित हैं. दोनों फंड्स ओपन-एंडेड इंडेक्स फंड्स हैं, जिनका एनएफओ 14 नवंबर 2024 को खुला है और 28 नवंबर को बंद होगा. निप्पॉन इंडिया निफ्टी ऑटो इंडेक्स फंड एक ऐसा पैसिव फंड है जो निफ्टी ऑटो इंडेक्स के प्रदर्शन को ट्रैक करेगा, जबकि निप्पॉन इंडिया निफ्टी रियल्टी इंडेक्स फंड निफ्टी रियल्टी इंडेक्स का अनुसरण करेगा. चूंकि ये दोनों पैसिव फंड्स हैं, तो वे अपने-अपने अंतर्निहित इंडेक्स की सिक्योरिटीज में निवेश करेंगे. पैसिव होने के कारण इन फंड्स में निवेशकों के लिए कुछ लाभ हैं, जैसे कम लागत, एक ही यूनिट के माध्यम से विविधीकरण और पारदर्शिता, क्योंकि दोनों फंड्स अपने-अपने इंडेक्स की ही नकल करेंगे. ये भी पढ़ें – ट्रंप भी मान गए इस भारतवंशी का लोहा! कम समय में बनाया करोड़ों का साम्राज्‍य, अब मस्‍क के साथ संभालेंगे खास एजेंडा तेजी से बढ़ रहा ऑटो सेक्‍टर भारत का ऑटोमोबाइल सेक्टर देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में 7.1% का योगदान देता है. यह उद्योग विविधता से भरा हुआ है, जिसमें यात्री वाहन, वाणिज्यिक वाहन, तीन पहिया वाहन, दो पहिया वाहन और ऑटोमोटिव कंपोनेंट निर्माता शामिल हैं. इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) की मांग बढ़ रही है, जो सरकारी प्रोत्साहन, बैटरी की घटती लागत और पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से प्रेरित है. ईवी से मिलेगी और तेजी भारत में ईवी का प्रवेश वित्तीय वर्ष 2030 तक 40% तक पहुंचने की उम्मीद है, जिससे ऑटो सेक्टर का विकास होगा.निफ्टी ऑटो इंडेक्स टीआरआई ने पिछले एक वर्ष में 48.7% की सीएजीआर दी है, जबकि निफ्टी 50 टीआरआई ने 31 अक्टूबर, 2024 तक 28.3% सीएजीआर का रिटर्न दिया है. निफ्टी ऑटो टीआरआई ने 3 और 5 वर्ष की अवधि में निफ्टी 50 टीआरआई को पछाड़ा है. रियल एस्‍टेट सबसे पसंदीदा देश का रियल एस्टेट बाजार 2017 से 2047 के बीच 13.8% की सीएजीआर से बढ़ने का अनुमान है, जो 30 वर्षों में 48 गुना की जबरदस्त वृद्धि को दर्शाता है. भारतीय रियल एस्टेट उद्योग रोजगार का दूसरा सबसे बड़ा जनरेटर है, जो कुल रोजगार में 18% का योगदान देता है. निफ्टी रियल्टी इंडेक्स टीआरआई ने पिछले एक वर्ष में 66% सीएजीआर की दर से रिटर्न दिया है, जो उसी अवधि में निफ्टी 50 टीआरआई से 2.3 गुना अधिक है. इसने 31 अक्तूबर तक 3, 5 और 10 वर्ष की अवधि में सीएजीआर के आधार पर निफ्टी 50 को भी पछाड़ा है. Tags: Business news, Investment scheme, Investment tipsFIRST PUBLISHED : November 17, 2024, 22:13 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed