आपकी लाइफ बदल देगा 80-20 का फॉर्मूला! निवेश हो या बिजनेस नहीं होगा नुकसान
आपकी लाइफ बदल देगा 80-20 का फॉर्मूला! निवेश हो या बिजनेस नहीं होगा नुकसान
What is 80-20 Formula : इटली के इकनॉमिस्ट पैरेटो ने 19वीं शताब्दी में एक फॉर्मूला दिया था, जो किसी की भी वित्तीय लाइफ को बदल सकता है. बात चाहे निवेश की हो या फिर बिजनेस की, यह फॉर्मूला आपको हर जगह सफलता दिलाएगा.
नई दिल्ली. अगर आप एक निवेशक हैं या फिर अपना बिजनेस चलाते हैं अथवा कुछ नया करने की सोच रहे हैं तो बस एक फॉर्मूला अपनी जिंदगी में उतार लीजिए. इसे कहते हैं पैरेटो प्रिंसिपल या 80-20 का फॉर्मूला. बस यह इकलौटा फॉर्मूला ही आपकी लाइफ को बदलने का दम रखता है. बात चाहे निवेश करके अच्छा रिटर्न पाने की हो या फिर अपना बिजनेस खोलकर उसमें सफलता हासिल करने की. 80-20 का यह फॉर्मला आपको इन सभी चीजों में हमेशा सफल बनाता है.
यह फॉर्मूला बताता है कि आपके जीवन का 80 फीसदी रिजल्ट ज्यादातर 20 फीसदी कारणों या इनपुट से आता है. यह सरल लेकिन ताकतवर फॉर्मूला आपको एक गेमचेंजर बना सकता है. अगर इसे पर्सनल फाइनेंस या निवेश में लागू किया जाए तो आपको कभी नुकसान नहीं होगा और अच्छा रिटर्न भी मिलेगा. यह फॉर्मूला आपको लाइफ के बैलेंस के बारे में भी काफी कुछ बताता है.
ये भी पढ़ें – Petrol Diesel Prices : क्रूड में लगी आग तो भड़क उठे पेट्रोल-डीजल! आज कई शहरों में बढ़ गए रेट
इटैलियन इकनॉमिस्ट ने दिया था फॉर्मूला
यह सिद्धांत इटली के इकनॉमिस्ट विल्फ्रेडो पैरेटो के नाम पर रखा गया है. पैरेटो ने 19वीं शताब्दी में एक खोज में पाया कि इटली की 80 फीसदी जमीनों पर सिर्फ 20 फीसदी लोगों का कब्जा है. बाद में उन्होंने इस फॉर्मूले को और भी चीजों पर अप्लाई किया और देखा कि इसका रिजल्ट चौंकाने वाला है. बात चाहे निवेश की हो, फैसले की हो या फिर बिजनेस की. पैरेटो ने इसे हर जगह सफलता का मूलमंत्र बनाया.
4 बातों का खास ध्यान रखें पैरेटो का यह फॉर्मूला बताता है कि आपका 80 फीसदी रिटर्न सिर्फ 20 फीसदी निवेश से ही मिल जाता है. आपका 20 फीसदी खर्चा ही आपके 80 फीसदी फाइनेंशियल लीकेज और गैर जरूरी खर्चों की वजह बनता है. अगर आप बिजनेसमैन हैं तो आपके 20 फीसदी क्लाइंट ही आपकी 80 फीसदी इनकम का सोर्स बनते हैं. आप अपने 20 फीसदी सही निवेश की पहचान के लिए वित्तीय रणनीतियों को ध्यान से चुनना होगा. उन्होंने बताया कि अपने उस 20 फीसदी स्किल, क्लाइंट या प्रोडक्ट पर ध्यान दो, जो आपकी 80 फीसदी इनकम को बढ़ा सकता है.
कर्ज के बोझ से मिलेगा छुटकारा
पैरेटो का कहना है कि आपकी वित्तीय सफलता में कर्ज एक बड़े बैरियर की तरह काम करता है. आप उन 20 फीसदी कर्ज की पहचान कीजिए, जो सबसे ज्यादा ब्याज वसूलते हैं. इसमें क्रेडिट कार्ड और पर्सनल लोन सबसे ज्यादा ब्याज के साथ आते हैं. लिहाजा सबसे पहले आप अपने ज्यादा ब्याज वाले कर्ज को चुकाएं और कोशिश करें कि सभी कर्ज को एक जगह समेकित करने की कोशिश करें.
Tags: Business news, Investment and return, Investment tipsFIRST PUBLISHED : January 6, 2025, 08:07 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed