दिल्ली में ₹80 KG पहुंचा टमाटर सरकार बेच रही ₹52 रुपये में कहां जानें
दिल्ली-एनसीआर में टमाटर की कीमतें 80 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई हैं. सरकार ने जनता ब्रांड के टमाटर 52 रुपये प्रति किलो में बेचना शुरू किया है. दिल्ली में कहां-कहां जनता ब्रांड टमाटर मिल रहे हैं, जानिए यहां. और हां, यहां प्याज भी 15 रुपये किलो में मिल जाएगा.