MP News: शिक्षिका का ट्रांसफर हुआ तो लिपटकर रोने लगे बच्चे बोले- मैडम ने मां जैसा दिया प्यार
MP News: शिक्षिका का ट्रांसफर हुआ तो लिपटकर रोने लगे बच्चे बोले- मैडम ने मां जैसा दिया प्यार
Rajgarh News: मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के सुठालिया ब्लॉक के ग्राम कोटरा के प्राइमरी स्कूल में तैनात शिक्षिका लाजवंती नागोरिया और स्कूल के बच्चों का एक-दूसरे से लिपटकर रोने की बात चर्चा बनी हुई है. दरअसल लाजवंती नागोरिया का दूसरे स्कूल में ट्रांसफर होने पर बच्चे भावुक हो गए.
रिपोर्ट: शुभम जायसवाल
राजगढ़. मध्य प्रदेश के राजगढ़ के एक विद्यालय से 15 साल बाद महिला शिक्षका का तबादले होने पर बच्चों का उनसे लिपटकर रोने की बात चर्चा में है. दरअसल जैसे ही शिक्षिका रिलीव होकर दूसरे स्कूल जाने लगीं, तो बच्चे भावुक हो गए और लिपटकर रोने लगे. इसके बाद शिक्षिका भी अपने आंसू नहीं रोक पाई.
यह पूरा मामला राजगढ़ जिले के सुठालिया ब्लॉक के ग्राम कोटरा में प्राइमरी स्कूल का है. इस स्कूल में शिक्षिका लाजवंती नागोरिया पिछले 15 सालों से पदस्थ थीं. हाल ही में उनका तबादला ब्यावरा ब्लॉक के ग्राम चाटा में हो गया है. जबकि मंगलवार (1 नवंबर) को शिक्षिका के विदाई समारोह का कार्यक्रम रखा गया था. स्कूल के बच्चों को जब इस बात की जानकारी हुई तो वे काफी भावुक हो गए. बच्चे किसी भी हालत में अपनी टीचर को छोड़ना नहीं चाहते थे. यही नहीं, बच्चों और टीचर का रोने के की बात पूरे इलाके में चर्चा बनी हुई है.
शिक्षिका लाजवंती नागोरिया ने कही ये बात
शिक्षिका लाजवंती नागोरिया ने बच्चों को समझाते हुए कहा कि अच्छे से पढ़ना और खूब तरक्की करना. इस अवसर पर शिक्षिका ने न्यूज़ 18 लोकल से कहा कि बच्चे मुझसे निजी जुड़ाव रखते हैं. पहले स्कूल में मात्र 14 बच्चे थे. मैंने घर जा जाकर बच्चों के अभिभावकों को समझाया. उसके बाद अब स्कूल में 35 बच्चे आ रहे हैं. अगर कोई बच्चा नहीं आता तो मैं घर जाकर उसको समझा कर बुला कर लाती हूं. इसके साथ उन्हें कोई समस्या तो नहीं है, इस बारे में भी पूछती रहती हूं. शिक्षिका के मुताबिक, मैं बच्चों की समस्या अपने स्तर पर दूर करने का प्रयास करती रहती हूं. यही वजह है मेरा ट्रांसफर होने पर बच्चे भावुक हो गए और गले लगकर रोने लगे.
बच्चे बोले ‘मां की तरह रखती थीं ख्याल ‘
बच्चों ने बताया कि मैडम अपने बच्चों की तरह हमारा ख्याल रखती थीं. पहले वह सुठालिया में ही रहती थीं, लेकिन कुछ समय से ब्यावरा में रह रही हैं. पढ़ाई में कोई भी परेशानी होती तो मैडम से बेझिझक पूछ लेते थे. स्कूल के दूसरे शिक्षक भी अच्छे हैं, लेकिन मैडम की बात अलग थी. मैडम पढ़ाने के साथ हमें घुमाने भी ले जाती थीं. साथ ही बच्चों ने बताया कि मैडम पौधारोपण कार्यक्रम, 15 अगस्त हो या 26 जनवरी, स्कूल में होने वाले सभी सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए वह हमारी तैयारी कराती थीं. साथ ही हमारे घर वालों को भी बुलाती थीं. इसी वह से मैडम से बहुत लगाव हो गया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Government School, Mp news, Rajgarh NewsFIRST PUBLISHED : November 02, 2022, 17:21 IST