लद गए कैटर और हलवाई के दिन! शादी में ऑर्डर पर आएगा खाना ओला से बारात
Social Media Viral Post : लगता है शादियों में हलवाई और कैटर्स के दिन अब जाने वाले हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक पोस्ट देखकर तो ऐसा ही लगता है. इस पोस्ट पर तमाम यूजर ने जमकर मजे लिए और मीम्स-कमेंट की बाढ़ आ गई.
स्विगी ने किया रिप्लाई
सोशल मीडिया पर यह पोस्ट वायरल होने के बाद स्विगी ने भी इस पर कमेंट और रिप्लाई किया. उसने लिखा, ‘इस आदमी को छोड़कर आज तक किसी ने भी डील का ऐसा फायदा नहीं उठाया होगा.’ इसके साथ ही कंपनी ने आगे पोस्ट किया, ‘शादी का खाना भी हमसे मंगवा लेना.’ इस पोस्ट को अगर सीरियसली लिया जाए तो आने वाले समय में क्या सच में शादी का खाना भी स्विगी और जोमैटो जैसे ऑनलाइन डिलीवरी मंच से हो सकेगा.
Trust me inhone barat ke liye ghoda nhi uber se texi book karvayi hogi
— Peaky Balvinder (@peaky_balvinder) August 4, 2024
ओला से आएगी बारात
इस पोस्ट पर स्विगी के रिप्लाई करने के बाद तो यूजर मूड में आ गए और मीम्स-कमेंट की झड़ी लगा दी. एक यूजर ने लिखा, फिर तो बारात टैक्सी और ओला में बैठकर आएगी. बलविंदर नाम के यूजर ने कमेंट किया कि आप लिखकर रख लो, इन्होंने दूल्हे के लिए घोड़ी नहीं, उबर की टैक्सी बुक कराई होगी. एक यूजर ने हलवाई को संकेत करते हुए लिखा, ‘आपने तो हमसे हमारा काम ही छीन लिया.’
Inhone apne invitation card pr UPI QR Code bhi lagaya hoga,taki jo na aa paye wo apna Shagun bhej de
— Rishabh (@crazzy_soul_) August 4, 2024
ब्लिंकिट से आएगी पूजा की थाली
आकाश नाम के यूजर ने लिखा, फिर तो इन्होंने पूजा की थाली ब्लिंकिट से ऑर्डर की होगी और दूल्हा तो ओला बुक करके आया होगा. ऋषभ नाम के यूजर ने लिखा, ‘इन लोगों ने अपने शादी के कार्ड पर क्यूआर कोड छपवा दिया होगा, ताकि जो शादी में न आ सके वे लोग घर से ही शगुन भेज दें.’ ऐसे ही और भी कई मजेदार कमेंट इस पोस्ट पर देखने को मिले.
Tags: Business news, Food business, Food Stories