40 विधायक 70 रूम 3 चार्टेड प्लेन शिवसेना के बागी विधायकों की सुविधा पर खर्च हुई इतनी बड़ी रकम

Maharashtra Political Crisis: शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे के साथ बागी विधायक गुवाहाटी के होटल में ठहरे हुए हैं. पहले महाराष्ट्र से गुजरात और फिर असम पहुंचने पर इन विधायकों की सुरक्षा व सुविधा पर काफी पैसा खर्च हुआ है. एक रिपोर्ट के अनुसार, गुवाहाटी की होटल में 70 कमरे बुक कराए गए हैं. अब तक खाने-पीने और ठहरने पर 1 करोड़ 12 लाख रुपए से ज्यादा खर्च हो गया है.

40 विधायक 70 रूम 3 चार्टेड प्लेन शिवसेना के बागी विधायकों की सुविधा पर खर्च हुई इतनी बड़ी रकम
नई दिल्ली: महाराष्ट्र में शिवसेना के अंदर सियासी संकट (Maharashtra Political Crisis) जारी है और यह राजनीतिक घटनाक्रम तेजी से बदल रहा है. पार्टी से बगावत कर चुके एकनाथ शिंदे को 37 विधायकों का समर्थन हासिल है और फिलहाल सभी विधायक गुवाहाटी में ठहरे हुए हैं. लेकिन यह राजनीतिक संकट काफी महंगा साबित हो रहा है क्योंकि पहले एकनाथ शिंदे विधायकों के साथ महाराष्ट्र से गुजरात पहुंचे और फिर गुजरात से चार्टेड प्लेन के जरिए असम आए. 37 बागी विधायकों ने एक प्रस्ताव पारित करके एकनाथ शिंदे को अपना नेता घोषित कर दिया है. हालांकि पूरी राजनीतिक कवायग एकनाथ शिंदे के लिए काफी महंगी साबित हुई है और ऐसा लगता नहीं है कि आने वाले दिनों में जल्द ही इसका हल होगा. गुवाहाटी के होटल में 70 कमरे एकनाथ शिंदे के साथ शिवसेना के बागी विधायक होटल रेडिसन ब्ल्यू में ठहरे हुए हैं. आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार, इस लग्जरी होटल में 56 लाख में 70 कमरे बुक कराए गए हैं. जिनमें आउटडूर पूल, स्पा और 5 रेस्टोरेंट शामिल हैं. यहां पर विधायकों के रोज खाने-पीने और अन्य सुविधाओं का खर्च करीब 8 लाख रुपए है और सात दिन में कुल 56 लाख रुपए का खर्च आया है. यानी 7 दिनों में होटल में ठहरने, भोजन और अन्य सुविधाओं पर कुल 1 करोड़ 12 लाख रुपए से ज्यादा खर्च हो गया है. सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी. महाराष्ट्र में यह राजनीतिक संकट मंगलवार को शुरू हुआ जब एकनाथ शिंदे अचानक गायह हो गए और कुछ विधायकों के साथ गुजरात के सूरत चले गए. शिंदे ने विधायकों को महाराष्ट्र से बाहर निकालने के लिए एक निजी स्पाइसजेट विमान किराए पर लिया था. सूरत में विधायक ली मेरिडियन होटल में डेरा डाले हुए थे, जहां कमरों की कीमत 2,300 रुपये प्रति रात से शुरू होती है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: CM Uddhav Thackeray, Shivsena, Trending newsFIRST PUBLISHED : June 25, 2022, 16:41 IST