नोएडा से IGI एयरपोर्ट के लिए रात 12 बजे तक प्रीमियम बस सर्विस जानें पूरा रूट

दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) और फ्लैक्सी बस अब नोएडा से आईजीआई एयरपोर्ट जाने वालों के लिए प्रीमियम बस सर्विस लेकर आए हैं. ये बसें नोएडा से रोजाना हर तीन घंटे पर बस की सुविधा मिलेगी. ग्रेटर नोएडा के परी चौक के रास्ते नोएडा होते हुए दिल्ली एयरपोर्च के टर्मिनल T1 और T3 को जाएंगी.

नोएडा से IGI एयरपोर्ट के लिए रात 12 बजे तक प्रीमियम बस सर्विस जानें पूरा रूट