UPSC में पूजा खेडकर को कितने नंबर मिले थे लिखित परीक्षा में कितने मार्क्‍स

IAS Puja Khedkar News: महाराष्ट्र कैडर की ट्रेनी आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर विवादों में घिर गईं हैं. पूजा खेडकर पर फर्जी दस्‍तावेजों के आधार पर यूपीएससी परीक्षा पास करने का आरोप है. ऐसे में उनको लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं.

UPSC में पूजा खेडकर को कितने नंबर मिले थे लिखित परीक्षा में कितने मार्क्‍स
IAS Puja Khedkar News: ट्रेनी आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर तब चर्चा में आईं थी, जब उन्‍होंने पुणे कलेक्‍टर कार्यालय पर वीआईपी सुविधाएं देने के लिए दबाव बनाया था. अपनी नियुक्‍ति से पहले ही पूजा खेडकर ने स्‍थानीय कलेक्‍टर पर उन्‍हें केबिन गाडी व अन्‍य सुविधाएं देने की बात कह दी थी, जिसके बाद कलेक्‍टर ने इस संबंध में शासन को खत लिखकर उनकी शिकायत कर दी थी. इसके बाद तो उन पर एक के बाद एक कई सारे आरोप सामने आने लगे. उन पर यह तक आरोप है कि उन्‍होंने यूपीएससी परीक्षा में सेलेक्‍शन के लिए खुद को फर्जी दस्‍तावेजों के सहारे ओबीसी आरक्षण का लाभ लिया. यही नहीं उन्‍होंने अपने मेडिकल सर्टिफिकेट में भी फर्जीवाड़ा किया. यूपीएससी में उनके सेलेक्‍शन को लेकर उठे सवालों के बाद लोग उनकी रैंक से लेकर उनके नंबर्स तक जानना चाहते हैं, तो आइए जानते हैं कि यूपीएससी परीक्षा में पूजा खेडकर के कितने नंबर आए थे. UPSC की लिस्‍ट वायरल पूजा खेडकर के चर्चा में आने के बाद यूपीएससी उम्‍मीदवारों की एक शीट वायरल हो रही है. इसमें एसटी एसएसी और ओबीसी के अंतर्गत सेलेक्‍ट होने वाले उम्‍मीदवारों के नाम और नंबर्स दिए गए हैं. इस लिस्‍ट में पांचवें नंबर पर पूजा खेडकर का नाम है. यूपीएससी की वायरल शीट में पूजा खेडकर का पूरा नाम पूजा मनोरमा दिलीप खेडकर दिखाया गया है. इस शीट में पूजा खेडकर के नाम के आगे यूपीएससी परीक्षा में ऑल इंडिया रैंकिंग 821 लिखी गई है यानि पूजा खेडकर ने वर्ष 2022 की यूपीएससी परीक्षा में 821 वीं रैंक हासिल की. पूजा खेडकर ने यूपीएससी परीक्षा में कुल 914 नंबर पाए थे इसमें लिखित परीक्षा के 743 अंक शामिल हैं वहीं इंटरव्‍यू में पूजा खेडकर को 171 नंबर मिले थे. पूजा खेडकर वर्ष 2023 बैच की महाराष्‍ट्र कैडर की आईएएस अधिकारी हैं और वह अभी ट्रेनिंग पर हैं. Tags: IAS exam, IAS Officer, UPSC, Upsc exam, UPSC Exams, Upsc result, UPSC results, Upsc topperFIRST PUBLISHED : July 15, 2024, 15:37 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed